Jammu-Kashmir में आतंकवाद पर बड़ा प्रहार, शोपियां समेत 32 जगहों पर NIA की छापेमारी

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला और अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की थी. बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर पर एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी ली थी.

Author
05 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:03 AM )
Jammu-Kashmir में आतंकवाद पर बड़ा प्रहार, शोपियां समेत 32 जगहों पर NIA की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले सहित कई इलाकों में गुरुवार की सुबह आतंकवाद से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान एनआई ने 32 जगहों पर छापे मारे. इसमें शोपियां, कुलगाम, सोपोर और बारामूला जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

शोपियां में आतंकवादी के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई आतंकवादी साजिश और विभिन्न आतंकवादी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) से जुड़े हैं. एनआईए की यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और उनके नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से की गई. इससे पहले एसआईए ने जम्मू संभाग के चार जिलों में 18 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया था.

5 राज्यों मे एनआईए कर रही है छापेमारी

एनआईए ने 5 अक्टूबर को 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ छापेमारी की थी. एनआईए की ओर से यह छापेमारी महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी की गई थी. यह कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की गई थी. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में बारामुला और अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की थी. बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर पर एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी ली थी.

एनआईए की इस कार्रवाई से पहले 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई थी. 1 अक्टूबर को एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी.

पीएम मोदी करेंगे 6 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा

यह भी पढ़ें

बता दें कि एनआईए की यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे से एक दिन पहले हुई है. पीएम मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम 46 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें