मुंबई पुलिस ने तीन ड्रग्स सप्लायर को किया गिरफ्तार, 566 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक टीम गठित की और छानबीन के बाद राजाराम खटके (43 वर्ष) नामक आरोपी की फार्मास्युटिकल लैब, प्रोकेम फार्मास्युटिकल लैब, मीना केमिकल्स, तारापुर, एमआईडीसी, जिला पालघर, पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने एमडी ड्रग्स और भारी मात्रा में कच्ची सामग्री बरामद की, जो नशे के पदार्थों के उत्पादन में उपयोग की जाती थी.
Follow Us:
मुंबई की एमआईडीसी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पालघर जिले में एक अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लाखों रुपए के एमडी (मेथाड्रोन) ड्रग्स और उसे तैयार करने वाली कच्ची सामग्री जब्त की गई है. यह पूरी कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है.
मुंबई पुलिस ने किया अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई, जब एमआईडीसी थाना क्षेत्र में एक स्कोडा कार तेज रफ्तार और संदिग्ध हालत में नजर आई. पुलिस अधिकारियों ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए कार को रोका और चालक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
आरोपी के खिलाफ पहले ही दर्ज हैं 13 आपराधिक मामले
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह आरोपी पहले से कुख्यात बदमाश है और उसके खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पालघर निवासी 24 वर्षीय ड्राइवर प्रतीक सुदर्शन जाधव को भी हिरासत में लिया. प्रतीक के पास से भी एमडी ड्रग्स बरामद किया गया.
भारी मात्रा में पुलिस को मिला ड्रग्स
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक टीम गठित की और छानबीन के बाद राजाराम खटके (43 वर्ष) नामक आरोपी की फार्मास्युटिकल लैब, प्रोकेम फार्मास्युटिकल लैब, मीना केमिकल्स, तारापुर, एमआईडीसी, जिला पालघर, पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने एमडी ड्रग्स और भारी मात्रा में कच्ची सामग्री बरामद की, जो नशे के पदार्थों के उत्पादन में उपयोग की जाती थी.
सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए अपराधी
जोन 10 के डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8(ए), 21(सी) के तहत केस दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
566 grams of MD seized; assets worth ₹36.57 lakh recovered; 3 accused arrested.
.@MIDCPS_Mumbai officials, while patrolling, spotted a suspicious car being driven at high speed in Jogeshwari. Upon investigation, drugs were found in the vehicle, and the driver was identified as… pic.twitter.com/R8LfFAxtq9— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 10, 2025यह भी पढ़ें
आरोपियों के पास से बरामद 566 ग्राम एमडी ड्रग्स की कीमत 22,64,000 रुपए आंकी गई है. इसके अलावा, ड्रग्स निर्माण की सामग्री बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपए और 2 मोटरसाइकिल, 1 स्कोडा कार के अलावा 6 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें