सांसद राजीव प्रताप रुडी ने खुदीराम बोस की भूमि से किया 'सांगा यात्रा' का आगाज़, राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति के संकल्प को मजबूत करने की पहल
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने महान इतिहास पुरुष राणा सांगा के नाम पर “सांगा यात्रा” का शुभारंभ किया. इस यात्रा की शुरुआत आज अमर स्वाधीनता सेनानी खुदीराम बोस की कीर्ति स्थली मुजफ्फरपुर से की गई.

राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देशभक्ति की भावना को जन-जन में पुनः जागृत करने के उद्देश्य से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने महान इतिहास पुरुष राणा सांगा के नाम पर “सांगा यात्रा” का शुभारंभ किया. इस यात्रा की शुरुआत आज अमर स्वाधीनता सेनानी खुदीराम बोस की कीर्ति स्थली मुजफ्फरपुर से की गई. सांसद की यह यात्रा मुजफ्फरपुर जिले तथा मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले वैशाली लोकसभा क्षेत्र में संपन्न हुई.
मुजफ्फरपुर में सांसद रुडी का हुआ जबरदस्त स्वागत
मुजफ्फरपुर पहुँचने पर सांसद श्री रुडी का क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस दौरान सीवान से जदयू नेता श्री अजय सिंह, बाबू वीर कुँवर सिंह शौर्य जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री ब्रजेश सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री राकेश कुमार सिंह, श्री आनंद कुमार सिंह उर्फ बाबू साहब, श्री शशी भूषण सिंह मुखिया, श्री अमरेंद्र कुमार सिंह, श्री अनील कुमार सिंह, श्री संतोष सिंह, करणी सेना के श्री प्रियांशु सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष मोतीपुर के श्री मनोज सिंह, श्री राजेश सिंह, श्री अनील सिंह पंचायत समिति सदस्य, श्री विकास सिंह मुखिया, श्री सिकंदर सिंह, सरपंच जिला उपध्यक्ष श्री मनोज कुमार, राणा मुकेश सिंह, श्री मृत्युंजय शाही, श्री विजय सिंह साईं, श्री शत्रुघ्न सिंह सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित थे. अपनी यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में श्री रुडी का कामेश्वरनाथ शिव मंदिर, गोकुल डेयरी, गायत्री पैलेस, मीनापुर चौक, मोतीपुर चौक से पहले रतनपुर में क्षत्रिय समाज द्वारा सांसद श्री रुडी का अभिनंदन किया गया.
सांसद रुडी ने किया 'सांगा यात्रा' का आगाज़
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने बताया कि यह “सांगा यात्रा” बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य दिवस पर पटना में बिहार भर से जुटे क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करने हेतु समर्पित है. बिहार के शिवहर, आरा, गया, जहानाबाद, अरवल, वैशाली, मुंगेर, जमुई, मोतिहारी आदि कई जिलों में अलग-अलग तिथियों पर सांगा यात्रा होगी और श्री रुडी जन संवाद करेंगे तथा सामाजिक एकता, इतिहास गौरव और राष्ट्रभक्ति के संदेश को घर-घर पहुँचाएंगे.
इतिहास के महानायक है राणा सांगा
सांसद रुडी ने कहा कि हमारे इतिहास के महानायक राणा सांगा ने अखंडता एवं स्वाभिमान की जो अद्भुत मिसाल पेश की, वही आज के समय में राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा समाज में नई ऊर्जा का संचार करेगी और बिहार की धरती पर वीरता, त्याग एवं एकता की परंपरा को और सुदृढ़ करेगी.