Advertisement

पटना में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, पिता की हालत गंभीर

बताया जाता है कि अपराधी घर में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. मृतकों की पहचान महालक्ष्मी देवी और उनकी बेटी संथाली कुमारी के रूप में की गई है. महालक्ष्मी देवी एनएमसीएच में नर्स थीं और हाल ही में रिटायर हुई थीं. महालक्ष्मी के पति के पैर में गोली लगी है.

09 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:01 PM )
पटना में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, पिता की हालत गंभीर

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक परिवार पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस घटना में मां और बेटी की मौत हो गई और उनके पिता घायल हो गए. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पटना में एक ही परिवार के तीन लोगों को मारी गोली

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू जाफराबाद कॉलोनी की है, जहां अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

माँ बेटी की हुई मौत, पिता घायल

बताया जाता है कि अपराधी घर में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. मृतकों की पहचान महालक्ष्मी देवी और उनकी बेटी संथाली कुमारी के रूप में की गई है. महालक्ष्मी देवी एनएमसीएच में नर्स थीं और हाल ही में रिटायर हुई थीं. महालक्ष्मी के पति के पैर में गोली लगी है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस पूरे मामले को देखते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

मामले की जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिस कारण अपराधियों की जल्द पहचान हो सकती है.

यह भी पढ़ें

पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए हैं. घटना को अंजाम देकर फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें