Advertisement

मेरठ : कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू, जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं.जो पुलिसकर्मी पहले कांवड़ यात्रा के दौरान तैनात रहे हैं, उनको चिह्नित किया जा रहा है.महत्वपूर्ण स्थलों की समीक्षा की जा रही है.स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार नागरिकों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया जा रहा है.

25 Jun, 2025
( Updated: 25 Jun, 2025
06:37 PM )
मेरठ : कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू, जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ में पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.आगामी 18 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले के लिए जिले को 22 सुपर जोन और 65 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले 12 गांवों और स्थानों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किया गया है.मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने इन तैयारियों को लेकर बुधवार को पूरी जानकारी दी.

कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी शुरू

एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.कांवड़ मेला कंट्रोल रूम भी पुलिस लाइन में स्थापित कर दिया गया है, जहां से यात्रा की निगरानी की जाएगी.

मेरठ जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण 

जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह और एसएसपी विपिन ताडा ने अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, सड़क मरम्मत और शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया.साथ ही खंभों को पॉलिथीन से कवर करने और रूट डायवर्जन प्लान को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई.

एसएसपी ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश 

एसएसपी बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें शासन के आदेशों से अवगत कराया गया है.उन्होंने कहा कि प्रशासन का मकसद है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो.

आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं.जो पुलिसकर्मी पहले कांवड़ यात्रा के दौरान तैनात रहे हैं, उनको चिह्नित किया जा रहा है.महत्वपूर्ण स्थलों की समीक्षा की जा रही है.स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार नागरिकों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया जा रहा है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "अन्य विभागों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है.पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था है.यही कोशिश है कि कांवड़ यात्रा सभी श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक हो."

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें