अमरोहा में पटाखा फैक्‍ट्री में जोरदार धमाका, चार महिलाओं के उड़े चिथड़े, कई घायल

यह हादसा निहालखेड़ी गांव के पास स्टेट हाईवे-59 पर स्थित एक अवैध फैक्ट्री में सुबह करीब 7 बजे हुआ था और घटना के समय फैक्ट्री में 9 कर्मचारी थे. विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरी इमारत ध्वस्त हो गई और मजदूरों के शव के टुकड़े 200 मीटर दूर तक बिखर गए थे.

Author
16 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
11:33 PM )
अमरोहा में पटाखा फैक्‍ट्री में जोरदार धमाका, चार महिलाओं के उड़े चिथड़े, कई घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में काम कर रही चार महिला मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी का है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पटाखा फैक्ट्री में महिला मजदूर काम कर रही थीं, तभी फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

पटाखा फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य जारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएम, एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया. पटाखा फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य जारी है.

देवबंद में भी हो चूका पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

इस विस्फोट ने देवबंद पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की याद दिला दी. 26 अप्रैल को यूपी के सहारनपुर जिला स्थित देवबंद में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई थी.

सुबह करीब 7 बजे हुआ था विस्फोट 

यह हादसा निहालखेड़ी गांव के पास स्टेट हाईवे-59 पर स्थित एक अवैध फैक्ट्री में सुबह करीब 7 बजे हुआ था और घटना के समय फैक्ट्री में 9 कर्मचारी थे. विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरी इमारत ध्वस्त हो गई और मजदूरों के शव के टुकड़े 200 मीटर दूर तक बिखर गए थे.

यह भी पढ़ें

2 मई 2022 को भी सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में ऐसा ही हुआ था. तब सौराना गांव में भी एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था. इस हादसे में भी फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें