'आज भी मौजूद हैं मारीच और शूर्पणखा...', जानें CM योगी ने किसे बताया समाज की राक्षसी ताकत
विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाज को राक्षसी प्रवृत्तियों से सतर्क रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि रामायण-महाभारत काल जैसे नकारात्मक पात्र आज भी अलग रूप में मौजूद हैं और समाज को एकजुट रहकर इनसे मुकाबला करना होगा.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर मठ की परंपरा के अनुसार विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस मौके पर विजयादशमी के कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि समय बदल गया है, परिस्थितियां भी बदली हैं, लेकिन राक्षसी प्रवृत्तियां आज भी हमारे बीच मौजूद हैं.
समाज में मौजूद हैं राक्षसी ताकतें: CM योगी
गोरखपुर में विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज की मौजूदा परिस्थिति पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जो परिस्थितियां रामायण और महाभारत काल में थीं, आज नाम और हालात भले बदल गए हों, लेकिन उसी प्रकार के पात्र दूसरे रूप में अब भी मौजूद हैं. ताड़का भी है और शूर्पणखा भी है. इसके साथ-साथ खर, दूषण और मारीच जैसे राक्षस आज भी समाज को प्रभावित कर रहे हैं. इनसे सतर्क रहने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा. यह वही लोग हैं जो जाति और छुआछूत के आधार पर समाज को बांटने का काम करते हैं.' सीएम योगी ने आगे कहा कि यह वही लोग हैं, जो पूर्व जन्म में किसी ताड़का, किसी शूर्पणखा या किसी मारीच के सहयोगी रहे होंगे. उस समय भी ये लोग लगातार सनातन धर्म के खिलाफ सक्रिय रहे और आज भी उसी प्रवृत्ति को आगे बढ़ा रहे हैं.
विजयादशमी पर CM योगी ने दिया बड़ा संदेश, आज भी समाज में मौजूद हैं राक्षसी ताकतें हमें इनसे सतर्क रहने की जरूरत. @myogiadityanath @myogioffice #CMYogi #YogiAdityanath #BJP #Dussehra #GorakhnathTemple pic.twitter.com/BxZT1bHPqg
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 3, 2025
सनातन धर्म सुरक्षा की गारंटी
सीएम योगी ने आगे कहा, 'आज याद कीजिए, जो बेटी की सुरक्षा पर खतरा बने हुए हैं, वे पूर्व जन्म में कोई दुर्योधन और दुशासन जरूर रहे होंगे. समाज को इन सब से सतर्क रहना होगा. सनातन धर्म केवल एक उपासना विधि नहीं, बल्कि यह संपूर्ण मानव और जीव कल्याण के साथ-साथ चराचर जगत की सुरक्षा की गारंटी भी है. इस परंपरा को अनंत काल तक संरक्षित करना है.'
लव जिहाद करने वालों के साथ सख्ती से निपटेंगे: योगी आदित्यानाथ@myogiadityanath@myogioffice#Dussehra #CMYogi #YogiAdityanath pic.twitter.com/QY2CSQrNt2
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 3, 2025
लव जिहाद करने की कोशिश की तो खैर नहीं
सीएम योगी ने अपने संबोधन में यह कहा कि 'हमें समाज के उन दुश्मनों से सावधान रहना होगा जो लगातार सामाजिक खाई को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हमें उन लोगों से भी सतर्क रहना होगा जिन्हें शांति और सौहार्द पसंद नहीं है. यूपी में हमने एंटी कन्वर्ज़न बिल बनाया है, धर्मांतरण विरोधी कानून भी लाया गया है और लव जिहाद के खिलाफ भी एक विधेयक पास हुआ है. जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. लेकिन इसके लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा, तभी सब सुरक्षित रहेंगे.' इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी पर कहा कि पूरी दुनिया में किसी संगठन का ऐसा स्वरूप देखने को नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि आरएसएस की नींव राजनीतिक शक्ति पर नहीं, बल्कि स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत, बुद्धिमत्ता और निस्वार्थ समर्पण के आधार पर रखी गई है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें