Advertisement

मेरठ के नौचंदी मेले में महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करना मनचलों को पड़ा भारी, थाने से लंगड़ाते हुए निकले बाहर

नौचंदी थाना पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अश्लीलता या अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान बना रहे.

27 Jun, 2025
( Updated: 27 Jun, 2025
06:25 PM )
मेरठ के नौचंदी मेले में महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करना मनचलों को पड़ा भारी, थाने से लंगड़ाते हुए निकले बाहर

मेरठ के नौचंदी मेले में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों और आम महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हुए रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अमन सैफी और समीर सैफी के रूप में हुई है, जो मेला देखने आए थे.

चोरी-छिपे बनाते थे महिलाओं के वीडियो 

दोनों ने मेले में घूम रहीं महिलाओं का चोरी-छिपे वीडियो बनाकर उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और फिर उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. जब यह मामला नौचंदी थाना पुलिस के संज्ञान में आया, तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मेरठ के जाकिर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर गुरुवार रात दोनों को हिरासत में लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों युवक थाने में हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए. उन्होंने पुलिस के सामने भविष्य में ऐसी किसी भी हरकत से दूर रहने और महिलाओं का सम्मान करने का आश्वासन दिया.

मेरठ के नौचंदी थाने का है मामला 

नौचंदी थाना पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अश्लीलता या अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान बना रहे.

पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की आम जनता द्वारा खूब सराहना की जा रही है. लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोर संदेश देना बेहद आवश्यक है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.

 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement