बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा क्रैकडाउन, दिल्ली के मंगोलपुरी से 242 हुए गिरफ्तार
दिल्ली के मंगोलपुरी और अन्य आसपास के क्षेत्रों से कुल 242 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया है. सभी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर यहां रह रहे थे.

दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करते हुए कुल 242 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत की सीमा में प्रवेश कर विभिन्न इलाकों में रह रहे थे.
दिल्ली में पकड़े गए 242 अवैध बांग्लादेशी
बाहरी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) मनोज कुमार मीणा ने इस ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
🚨 Team of PS Mangol Puri, Outer District busted a highstakes gambling den operating at the Manson Hotel in Pitampura during a late-night operation.
— DCP OUTER DELHI (@dcpouter) June 11, 2025
🔹️The raid led to the apprehension of 32 accused including 5 women, who were caught red handed engaging in illegal gambling… pic.twitter.com/NCSfGfTvjY
उन्होंने बताया कि बाहरी जिले की विदेशी सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि मंगोलपुरी रेलवे लाइन के आसपास कुछ बांग्लादेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. इस सूचना के आधार पर सेल की एक विशेष टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को देखा, जो पुलिस की मौजूदगी देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने तुरंत उन्हें रोककर उनकी जांच शुरू की.
उन्होंने आगे कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि सभी लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं और उनके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं. इसके बाद पुलिस ने बाहरी जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी तेज कर दी. इस कार्रवाई में मंगोलपुरी और अन्य आसपास के क्षेत्रों से कुल 242 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया. सभी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर यहां रह रहे थे.
पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
🚨 बाहरी ज़िला पुलिस की फॉरेनर सेल व मुंडका, रनहौला, रानी बाग व निहाल विहार थाने की टीम ने इलाके में अवैध रूप से रह रहे 92 बांग्लादेशी नागरिको को पकड़ने के बाद निर्वासित किया#DPUpdates@DelhiPolice pic.twitter.com/Hg0Cx4QK6E
— DCP OUTER DELHI (@dcpouter) June 11, 2025
उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इनके दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग किन परिस्थितियों में और कब भारत में दाखिल हुए. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या इनका किसी संगठित नेटवर्क से संबंध है, जो अवैध प्रवास को बढ़ावा देता हो.
अवैध प्रवासियों के खिलाफ जारी रहेंगी कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस तरह की कार्रवाईयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि अवैध प्रवास पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके. बाहरी जिला पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.