करनाल में नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल

बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई होगी या बस की गति तेज रही होगी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.हालांकि, सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.

Author
10 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:49 AM )
करनाल में नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल

हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर कर्ण लेक के पास एक निजी एसी बस और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. बस गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही थी.

बस-ट्रक टक्कर में ड्राइवर की मौत

बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चालक की मौत हो गई और बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा. घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही एक बस

पुलिस जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही एक निजी बस ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक बस में फंस गया. पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला.

बस चालक को आई नींद

बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई होगी या बस की गति तेज रही होगी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.हालांकि, सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.

हादसे से नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को सड़क के किनारे हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ. चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें

मिली जानकारी के अनुसार निजी एसी बस में सवार होकर यात्री गुरुग्राम से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे. नेशनल हाईवे पर जैसे ही बस की एंट्री हुई तभी ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हो गया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें