राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, बनास नदी में नहाने गए 11 युवक डूबे, 7 की मौत
बनास नदी में नहाने गए 11 युवक अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए, जिससे वे डूब गए. इस हृदय विदारक घटना में अब तक 7 युवकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

राजस्थान के टोंक में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां बनास नदी में नहाने गए सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है.
नदी में डूबने से सात की मौत
जानकारी के अनुसार, यह घटना बनास नदी के पुराने पुल के पास की बताई जा रही है. 11 युवक बनास नदी में नहाने गए थे, तभी वे नदी की गहराई में पहुंच गए और अचानक सभी डूब गए. युवकों के डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आठ युवकों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
राहत और रेस्क्यू अभी भी जारी
अस्पताल प्रबंधन ने पुष्टि करते हुए बताया कि सात लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा, एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं. राहत और रेस्क्यू जारी है. सभी मृतक जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
तीन युवक अभी भी लापता
इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद सआदत अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रिजेंद्र सिंह भाटी भी मौके पर मौजूद हैं. तीन युवक अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
सीएम भजनलाल ने जताया दुख
टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 10, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को…
इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें."