5 साल में बदल जाएगी मायानगरी की तस्वीर! CM फडणवीस ने बताया रोडमैप, मुंबई में बिछेगा सुरंगों का जाल
CM फडणवीस ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रदूषण के सबसे बड़े कारणों में से एक माना. उन्होंने ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया.
Follow Us:
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मायानगरी मुंबई की कायापलट के संकेत दिए हैं. एक टाउन हॉल कार्यक्रम में उन्होंने मुंबई की बदलती तस्वीर पर बात की. इस दौरान CM फडणवीस ने कहा, अगले पांच से सात साल में राजधानी का कायाकल्प हो जाएगा.
CM फडणवीस मुंबई के पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने इन परियोजनाओं को 2032 तक पूरा करने का दावा भी किया.
इन परियोजनाओं को विस्तार दे रही फडणवीस सरकार
देवेंद्र फडणवीस ने बताया, मुंबई में चल रही सभी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं 2032 तक पूरी हो जाएंगी और मुंबई की भीड़भाड़ कम करेंगी. इनमें वर्सोवा-दहिसर-भायंदर तक सी लिंक का विस्तार, दहिसर से नई लिंक रोड, फ्री-फ्लो ब्रिज और विभिन्न सुरंग परियोजनाएं शामिल हैं. जो मुंबई में यातायात की भीड़भाड़ को काफी हद तक कम करने में मददगार होंगी. चूंकि मौजूदा समय में मुंबई का 60% यातायात वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर है, इसलिए एक विकल्प दिया जाएगा.
महाराष्ट्र सरकार मुंबई के ट्रैफिक से लोगों को निजात दिलाने के लिए सुरंगों का जाल भी बिछाएगी. CM फडणवीस ने कहा, BKC को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाली सुरंगें और एक्सप्रेसवे पर एक नए लिंक रोड नेटवर्क की परियोजना को जल्द पूरा करने पर काम किया जा रहा है. इसके अंतर्गत लोगों का यात्रा समय बचेगा और मुंबई में सुरंगों का जाल बिछेगा. CM फडणवीस ने दावा किया कि अगले पांच साल में पूरा मेट्रो नेटवर्क तैयार हो जाएगा.
जलवायु परिवर्तन को माना बड़ी समस्या
CM फडणवीस ने धारावी प्रोजेक्ट पर कहा, इस परियोजना में 30% क्षेत्र को हरित क्षेत्र के रूप में बनाए रखा जाएगा. क्योंकि जलवायु परिवर्तन पर सिर्फ किताबी चर्चा नहीं, बल्कि एक वास्तविक समस्या है.
मुंबई के ट्रांसपोर्ट को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रदूषण के सबसे बड़े कारणों में से एक माना. उन्होंने कहा, सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) प्रदूषण के सबसे बड़े कारणों में से एक है. इसलिए मुंबई में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को इलेक्ट्रिक बनाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही साथ सरकार का लक्ष्य इसे (Public Transport) को शून्य उत्सर्जन की ओर ले जाया जाना है.
CM फडणवीस ने जोर दिया कि मुंबई के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स सुनिश्चित करेंगे कि समुद्र में सिर्फ साफ और ट्रीट किया हुआ पानी ही छोड़ा जाए. इसके लिए काम चालू हो जा साल 2026 तक पूरा हो जाएगा.
BMC चुनावों पर क्या बोले CM फडणवीस?
टाउन हॉल कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने आगामी BMC चुनावों पर भी बात की. उन्होंने कहा, BJP के 40% उम्मीदवार 35 साल से कम उम्र के होंगे. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने यूथ से बदलाव के लिए राजनीति में शामिल होने की अपील की. CM फडणवीस ने कहा, BJP हर नगर निगम वार्ड में दो युवाओं को नियुक्त करेगी, जिनमें विविध राजनीतिक विचारों वाले लोग भी शामिल होंगे, जो काम की निगरानी करेंगे. उन्होंने राजनीतिक आलोचना का भी स्वागत किया बशर्ते वो आलोचना रचनात्मक हो, न कि अराजकतावादी. उन्होंने कहा, ‘केवल भ्रष्टाचार और अपराधियों के बारे में बात करने से समस्या का हल नहीं होगा, युवाओं को वोट देना चाहिए और राजनीति में भाग लेना चाहिए ताकि ऐसे लोगों को बदला जा सके.’ CM फडणवीस ने राजनीति में अपराधियों की संख्या बढ़ने की धारणा को गलत माना.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement