माघ मेले में टूटा दशकों पुराना रिकॉर्ड... बसंत पंचमी पर 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी ने दी बधाई
बसंत पंचमी पर प्रयागराज संगम में आस्था का ऐतिहासिक सैलाब उमड़ा. सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर महाकुंभ 2025 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रशासन के अनुसार, यह माघ मेले का अब तक का सबसे बड़ा स्नान पर्व रहा.
Follow Us:
वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को प्रयागराज के संगम तट पर आस्था का अभूतपूर्व नज़ारा देखने को मिला. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने सभी पूर्व अनुमानों को पीछे छोड़ दिया. संगम की ओर उमड़े जनसैलाब ने महाकुंभ 2025 के उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिसकी गूंज दुनियाभर में सुनाई दी थी. प्रशासन के अनुसार, शुक्रवार बसंत पंचमी स्नान पर्व में 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. सरकार एवं प्रशासन की अभूतपूर्व व्यवस्था से माघ मेले में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बना.
आंकड़े बताते हैं कि महाकुम्भ की धार्मिक चमक अब भी बरकरार है. आमतौर पर वसंत पंचमी का स्नान प्रयागराज शहर और आसपास के लोगों तक सीमित माना जाता रहा है, लेकिन इस बार इस परंपरा ने नया इतिहास रच दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, सुबह आठ बजे तक एक करोड़ चार लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. सुबह दस बजे यह संख्या बढ़कर एक करोड़ 40 लाख पहुंच गई. दोपहर 12 बजे तक दो करोड़ 10 लाख, दोपहर दो बजे तक दो करोड़ 90 लाख और शाम चार बजे तक तीन करोड़ 20 लाख श्रद्धालुओं के स्नान का दावा किया गया. देर शाम मेला प्रशासन ने अंतिम रूप से 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं के पुण्य स्नान की जानकारी जारी की.
शंकराचार्य सहित प्रमुख संतो ने भी किया पुण्य स्नान
माघ मेला के चौथे स्नान पर्व पर कल्पवासियों सहित मेला क्षेत्र में साधना रत सभी प्रमुख संतों और धर्माचार्यों ने पुण्य की डुबकी लगाई. पूर्वाम्नाय श्री गोवर्द्धनमठ- पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने शिष्यों के साथ त्रिवेणी तट पर पहुंचे. प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान से पैदल चलकर संगम नोज पहुंचे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पूरी सादगी और आस्था के साथ मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन धारा में पुण्य स्नान किया. इसके अलावा सभी दंडी स्वामी संतो, रामानंदी और रामानुजाचारी संतों ने भी बसंत पंचमी में गंगा और त्रिवेणी में पुण्य डुबकी लगाई. किन्नर अखाड़े के सदस्य भी पूरे उत्साह और भक्ति के साथ संगम तट पहुंचे और बसंत पंचमी का पुण्य स्नान किया.
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई
माघ मेले के बसंत पंचमी स्नान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संगम में स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी में पुण्य स्नान का सौभाग्य प्राप्त कर रहे सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. पावन संगम में 'आस्था की डुबकी' सभी के लिए शुभ-फलदायी हो, सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, माँ गंगा से यही प्रार्थना है.
विद्या, विवेक और चेतना के उत्सव बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सनातन संस्कृति के दिव्य आलोक से दीप्त तीर्थराज प्रयाग की पुण्यधरा पर अविरल-निर्मल त्रिवेणी संगम में आज 3.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।
आस्था की पुण्य डुबकी लगाने वाले समस्त पूज्य साधु-संतों,… pic.twitter.com/QiBZWWvwM2— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2026यह भी पढ़ें
बताते चलें कि वसंत पंचमी के पावन अवसर पर उमड़ा यह ऐतिहासिक जनसैलाब न सिर्फ आस्था की गहराई को बताता है, बल्कि सरकार और प्रशासन की व्यवस्थाओं की सफलता की भी गवाही देता है. संगम तट पर बना यह नया कीर्तिमान माघ मेले की दिव्यता और भव्यता को एक नई पहचान देता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें