महाकुंभ: श्रद्धालुओं के लिए बन रहे खाने में मिट्टी डालने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पुलिसकर्मी का खाने में मिट्टी डालने का एक वीडियो पोस्ट करते हुए बड़ी मांग की थी, जिसके बाद अब पुलिस वाले पर एक्शन ले लिया गया है, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर

प्रयागराज की पावन धरा पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा, करोड़ों की संख्या में श्रध्दालु महाकुंभ में पहुँच रहे हैं, जिसकी वजह से प्रशासन को कड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन इसी महाकुंभ में एक पुलिस वाले ने ऐसी हरकत की जिसे देखकर हर किसी का खून खौल उठेगा। दरअसल महाकुंभ में आने वालों के लिए लोग भंड़ारे का आयोजन कर रहे हैं, ऐसे ही एक भंडारे का वीडियो वायरल हुआ जहां भक्तों के लिए खाना बनाया जा रहा था, लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी खाने में राख डाल देता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी वो वीडियो शेयर किया।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पुलिसकर्मी का खाने में मिट्टी डालने का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है।जनता संज्ञान ले!
अखिलेश यादव ने जैसी ही ये मांग कि और वीडियो शेयर किया प्रशासन तुरंत एक्शन मोड़ में आ गया और महाकुंभ और योगी सरकार को बदनाम करने वाले पुलिसकर्मी की वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया "सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है, जिसमें उन्हें 'भंडारे' में भोजन के बर्तन में मिट्टी डालते हुए देखा गया था"
योगी सरकार की तरफ़ से लिया गया ये फ़ैसले दर्शाता है कि, सरकार कितनी सख़्ती से काम कर रही है और इस तरह की ग़लत हरकत करने वालों को सबक़ सिखा रही है, फ़िलहाल महाकुंभ में अभी भी लोग देश और दुनिया से पहुँच रहें हैं, बसंत पंचवी के अमृत स्नान और माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए सरकार और प्रशासन अब पूरी तरह मुस्तैद है, 13 जनवरी से शुरु हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त होगा, ऐसे में जो भी महाकुंभ में ग़लत हरकत कर रहा है उसपर एक्शन लिया जा रहा है, और इसी कड़ी में खाने में मिट्टी डालने वाले सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया,