Advertisement

मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक सचिन सुभाष यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर की यह खास मांग

कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री यादव ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं से किसानों को आवश्यकता और मांग के अनुरूप रासायनिक उर्वरक मिले, ऐसी व्यवस्था की जाए.

16 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:43 PM )
मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक सचिन सुभाष यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर की यह खास मांग

मध्य प्रदेश में किसानों को पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक न मिलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सचिन सुभाष यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है.

कांग्रेस विधायक ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र 

इस पत्र में मांग की गई है कि किसानों को आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाए. खरगोन के कसरावद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के किसान खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं. बात खरगोन की ही की जाए तो यहां कपास, ज्वार, मक्का, बाजरा, सोयाबीन, दलहन, तिलहन की फसलों का रकबा और उत्पादन हर साल बढ़ रहा है. परंतु वर्तमान में स्थिति यह है कि किसानों को रासायनिक उर्वरकों की नितांत आवश्यकता है.

किसानों को पर्याप्त खाद की मांग 

इतने महत्वपूर्ण समय पर किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है. उन्होंने आगे पत्र में लिखा है कि किसानों को खाद के लिए अपने कृषि कार्य को छोड़कर घंटों लाइन में लगना पड़ता है और सभी विक्रय केंद्रों से प्रति किसान खाद की दो बोरी ही उपलब्ध कराई जा रही हैं. यह उनकी मांग के अनुरूप नहीं है और पर्याप्त मात्रा में खाद का न मिलना चिंता का विषय बना हुआ है. इसका असर सीधे तौर पर उत्पादन पर पड़ेगा.

कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री यादव ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं से किसानों को आवश्यकता और मांग के अनुरूप रासायनिक उर्वरक मिले, ऐसी व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें

बता दें कि राज्य के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने भी यह बात मानी है कि राज्य में डीएपी खाद की कुछ कमी है और किसानों को इसके स्थान पर वैकल्पिक खातों का उपयोग करना चाहिए, फिर भी सरकार की ओर से किसानों को पर्याप्त खाद मिले इसके प्रबंध किए जा रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें