अटल जयंती पर PM मोदी देश को समर्पित करेंगे 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल', CM योगी ने लिया लोकार्पण कार्यक्रम का जायजा
लोकार्पण कार्यक्रम में करीब 2 लाख लोगों के आने की संभावना है. CM योगी खुद तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ का दौरा करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आगमन की तैयारियों का जायजा लेते हुए समीक्षा बैठक की. PM मोदी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे.
CM योगी ने बताया, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर PM मोदी लखनऊ को राष्ट्र प्रेरणा के रूप में राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक विरासत और गौरव का प्रतीक सौंपेगे. उन्होंने कहा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रीय एकता, एकात्म मानववाद और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को समझने और आत्मसात करने की प्रेरणा देंगी.
PM मोदी के दौरे से पहले लिया जायजा
CM योगी ने खुद PM के दौरे की सभी तैयारियों को सुनिश्चित किया. उन्होंने अधिकारियों क निर्देश दिए कि PM मोदी की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, यातायात, प्रोटोकॉल, आतिथ्य और भीड़ प्रबंधन से संबंधित सभी व्यवस्था उच्चतम मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे.
राष्ट्र प्रेरणा स्थल की विशेषताएं
- लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से 65 एकड़ क्षेत्र में विकसित भव्य परियोजना
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमाएं
- राष्ट्रपुरुषों के जीवन, विचार एवं योगदान पर आधारित आधुनिक संग्रहालय
- दो लाख की क्षमता वाला रैली स्थल और मंच
- एम्फीथिएटर, मेडिटेशन सेंटर, विपश्यना-योग केंद्र, कैफेटेरिया और अन्य सुविधाएं
- आकर्षक लैंडस्केपिंग, स्पष्ट ज़ोनिंग, पार्किंग और सुरक्षा प्रबंधन के साथ ले-आउट
दो लाख लोगों के लिए व्यवस्था
CM योगी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की फाइनल टचिंग, लैंडस्केपिंग, उद्यान, संग्रहालय परिसर, एम्फीथिएटर और मार्गों के सुंदरीकरण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश भर से आने वाले दो लाख से ज्यादा लोगों की व्यवस्था की तैयारी का जायजा भी लिया.
इसके लिए परिवहन, पार्किंग लेआउट, बस रूट प्लान, कंट्रोल रूम और चिकित्सा इकाइयों की समीक्षा की. उन्होंने कहा, हर बस, पार्किंग ब्लॉक और प्रवेश द्वार के लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी नामित किए जाएं.
CM योगी ने पुलिस- प्रशासन को VVIP रूट, हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल और जनसभा क्षेत्र में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू करने और यातायात डायवर्जन, पार्किंग, पैदल मार्ग के लिए स्पष्ट साइनेज लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने मीडिया प्रबंधन, स्वागत व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुति और प्रोटोकॉल के सभी घटकों में समन्वय और समयबद्धता सुनिश्चित करने को कहा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement