भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के घर लाखों की चोरी, खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और गायक पवन सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने उनके आरा स्थित मकान में सोमवार की देर रात चोरी की. चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर फरार हो गए.

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और गायक पवन सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने उनके आरा स्थित मकान में सोमवार की देर रात चोरी की. चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया. यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर में स्थित मकान में हुई, जहां पवन सिंह की पहली पत्नी स्व. नीलम देवी के माता-पिता रहते हैं. घटना के बाद पवन सिंह के बड़े भाई राणू सिंह ने संबंधित थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
खिड़की का ग्रिल तोड़कर हुई चोरी
चोर खिड़की की ग्रिल उखाड़कर मकान के अंदर घुसे. वो उस कमरे से घुसे थे जहां पर कोई भी नहीं सोया था. वहां रखे अलमारी और बक्से को तोड़कर चोरों ने जेवरात, नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया.
परिजनों ने दी पूरी जानकारी
पवन सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि दो कंगन, लक्ष्मी चैन, नवाबी चैन, मंगलसूत्र, सिकड़ी, अंगूठी और नकद मिलाकर करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है. सुबह जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो वह नहीं खुला. तब उन्होंने अपने पति से कहा कि गली से देखिए क्या हुआ है, जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ.वहीं पवन सिंह के भाई राणू सिंह ने बताया कि वे परिवार समेत हरिद्वार गए हुए थे और लाइसेंसी रायफल उन्होंने मकान के एक अन्य कमरे में सास-ससुर के पास रख दी थी. चोरों ने रायफल को तो नहीं चुराया, लेकिन 30 कारतूस ले गए. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी पवन सिंह को दे दी गई है और उन्होंने भोजपुर एसपी से भी बात की है.
वहीं, एसपी राज के निर्देश पर एफएसएल और डीआईयू की टीम जांच में जुट गई है. टाउन थाना इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.