Advertisement

उत्तराखंड में रिसॉर्ट-होटल पर राजनीति की सच्चाई जानिए

रेमचंद अग्रवाल के बयान देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट लगातार उनका बचाव करते आए हैं, ऐसे में बॉबी पवार ने रिसॉर्ट-होटल का मुद्दा उठाकर राजनीतिक दांव चलने की कोशिश की है, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर
उत्तराखंड में रिसॉर्ट-होटल पर राजनीति की सच्चाई जानिए

देहरादून मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर इस वक्त उत्तराखंड की राजनीति गरमाई हुई है, उनके इस्तीफे के बाद अब एक और नया विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के पुत्र द्वारा बनवाए जा रहे रिसॉर्ट को लेकर तमाम तरीके की बातें फैलाई जा रही हैं। दावे के अनुसार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट के बेटे को इस रिसॉर्ट में पार्टनर बताया जा रहा है। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के बॉबी पवार ने शिकायत दर्ज कराते हुए एक पोस्ट करते हुए लिखा, "पियूष अग्रवाल स/ो प्रेमचंद अग्रवाल एवं अभिषेक भट्ट स/ो महेन्द्र भट्ट का प्रोजेक्ट प्लान जो साथ में चल रहा है, क्या उसी की हमदर्दी महेंद्र भट्ट दिखा रहे थे? अब उत्तराखंड सरकार से सवाल यह है कि अवैध रूप से सड़क निर्माण के इन आरोपियों पर कार्रवाई कब होगी, जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।"

इन आरोपों के बाद सियासी उबाल आया हुआ है। कहा जा रहा है कि यमकेश्वर के मराल तल्ला गांव में महेंद्र भट्ट के बेटे अभिषेक भट्ट और प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पियूष अग्रवाल एक बड़ा होटल बना रहे हैं, मुख्य सड़क से होटल तक पहुंचने के लिए सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करके बिना अनुमति के सड़क बनाई जा रही है। ऐसे में अभिषेक भट्ट ने इस पूरे मामले को गलत तरीके से तूल देने वालों को करारा जवाब दिया है और एक पोस्ट करते हुए लिखा है, "पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मेरे और मेरे परिवार को बदनाम करने की नीयत से एक सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है। यमकेश्वर की जिस भूमि का उल्लेख करते हुए मुझे एक रिसॉर्ट/होटल से व्यावसायिक संबंध होने का आरोप लगाया जा रहा है, वह पूरी तरह निराधार है। इस स्थान पर मेरे नाम की पाँच नाली भूमिधरी भूमि थी, जिसमें से ढाई नाली भूमि पूर्व (मई 2024) मैं ही विक्रय कर दी गई है। उल्लेखित उक्त रिसॉर्ट/होटल में मेरी कोई साझेदारी नहीं है। अब केवल शेष ढाई नाली भूमि मेरी निजी संपत्ति है, और यह किसी भी निर्माणाधीन होटल या रिसॉर्ट का हिस्सा नहीं है। यदि कोई व्यक्ति गलत तथ्यों को तोड़-मरोड़कर मेरे या मेरे परिवार के विरुद्ध दुष्प्रचार करेगा, तो उसके विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्यवाही करने के लिए मैं बाध्य होऊंगा। इसके अतिरिक्त, बिना वास्तविक तथ्यों के सार्वजनिक मंचों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सामाजिक मूल्यों की अवहेलना करना भी एक दंडनीय अपराध है। अतः कतिपय व्यक्तियों द्वारा की गई तथ्यहीन टिप्पणियों पर कानूनी कार्यवाही करना आवश्यक होगा।"

बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के बयान देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट लगातार उनका बचाव करते आए हैं, ऐसे में बॉबी पवार ने ये मुद्दा उठाकर ये कहना चाह रहे हैं कि दोनों के बीच मिलीभगत है, क्योंकि साथ में रिसॉर्ट्स बना रहे हैं। लेकिन जिस तरह से अभिषेक भट्ट ने ऐसे लोगों को जवाब दिया, उसके बाद तस्वीरें साफ हो रही हैं और पता चल रहा है कि, मामला को एक अलग तरह से तूल देकर इन सबको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।


Advertisement

Related articles

Advertisement