केदारनाथ धाम के कपाट बंद, बेहतर यात्रा प्रबंधन को लेकर सीएम धामी का किया गया धन्यवाद
धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। इस वर्ष की चारधाम यात्रा समापन की ओर है। गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद स्थानियों और पुरोहितों में खासा उत्साह देखा गया। देखिए सीएम धामी को धन्यवाद करती ये खास वीडियो

'केदारनाथ धाम' में बज रहा 'धामी' का डंका
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित 15 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने। कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर को दीपावली के दिन से ही भव्य रूप से 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।
बीकेटीसी के आचार्य, वेदपाठियों, पुजारियों ने भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग की समाधि पूजा की। स्वयंभू शिवलिंग को भस्म, पुष्पों, बेल पत्र आदि से समाधि रूप दिया गया। सुबह 08:30 बजे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली को मंदिर से बाहर लाया गया, जिसके बाद श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।
जिस तरीके से विपदा के बाद इस साल केदारनाथ यात्रा संपन्न हुई है, उससे केदारनाथवासियों और पुरोहितों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। केदारनाथ धाम में सीएम पुष्कर सिंह धामी का डंका बज रहा है। सभी मिलकर सीएम धामी की जयजयकार कर रहे हैं।