केदारनाथ: जंगलचट्टी के पास पैदल चलते लोगों पर पाहाड़ी से गिरे बोल्डर, दो की दर्दनाक मौत
केदारनाथ में पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. SDRF की टीम ने मौके पहुंचकर लोगों को रेस्क्यू किया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
Follow Us:
केदारनाथ के हेलिकॉप्टर दुर्घटना से अभी लोग उभरे भी नहीं थे की एक बार फिर यहां दर्दनाक हादसा हो गया है. पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बड़ी दुर्घटना हो गई. इस घटना में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग घायल हैं. जानकारी मिलने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद उन्होंने लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
#WATCH उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि केदारनाथ धाम के ट्रेक मार्ग पर जंगलचट्टी घाट के पास पहाड़ी की चोटी से पत्थर गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और DDRF के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों को बचाया।… pic.twitter.com/JNgFTmopry
जानकारी के अनुसार, केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के समीप घटना हुई. पहाड़ी से बड़े बोल्डर मलबे के साथ रास्ते पर आ गए थे. इस दौरान 5 लोग इसकी चपेट में आए. तस्वीरों में पुलिस और SDRF की टीम को लोगों की मदद करते हुए देखा गया. नीचे खाई से SDRF लोगों को निकालकर लाई. फिलहाल दुर्घटना में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
हेलीकॉप्टर क्रैश में गई थी 7 लोगों की मौत
इसके पहले केदारनाथ में 15 जून को हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई थी. केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास जंगली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:17 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था, तभी केदारनाथ घाटी में खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया.
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर क्रैश
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 15, 2025
राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुँचे।राहत-बचाव में जुटे।
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल चुका था।
सभी 7 यात्रियों के शव बचाव दल द्वारा रिकवर किए गए।
🙏 मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि#UttarakhandPolice #HelicopterCrash pic.twitter.com/CS2rSrpkDr
बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि क्षेत्र में मौसम बहुत खराब था, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर अपना रास्ता भटक गया और दुर्घटना का शिकार हुआ. पायलट समेत 7 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे, जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के रहने वाले थे. सभी 7 लोगों ने दुर्घटना में जान गंवाई.
यह भी पढ़ें
अब तक हो चुकी हैं 7 घटनाएं
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना से संबंधित पांचवीं घटना थी. 7 जून को एक अन्य हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी आई और उसे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. हेलीकॉप्टर का पीछे का हिस्सा एक खड़ी कार से टकराया और खतरनाक तरीके से पास की इमारतों के करीब जा पहुंचा. गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच तीर्थयात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें