Advertisement

पंजाब के चर्चित कमल कौर हत्याकांड में गिरफ्तार दो निहंगों की रिमांड बढ़ी, मुख्य आरोपी फरार

पंजाब के बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में एक महिला का शव मिला था. मृतक महिला की पहचान सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कंचन कुमारी ऊर्फ 'कमल कौर भाभी' के रूप में हुई थी. मृतक कंचन कुमारी के इंस्टाग्राम पर तीन लाख 84 हजार फॉलोवर हैं और वे अलग-अलग तरह का कंटेंट बनाती थीं.

16 Jun, 2025
( Updated: 16 Jun, 2025
03:17 PM )
पंजाब के चर्चित कमल कौर हत्याकांड में गिरफ्तार दो निहंगों की रिमांड बढ़ी, मुख्य आरोपी फरार

पंजाब के चर्चित कमल कौर हत्याकांड में गिरफ्तार दो निहंगों को रविवार को बठिंडा की स्थानीय अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को तीन दिन और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

कमल कौर हत्याकांड में निहंगों की बढ़ी रिमांड 

इससे पहले, पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला था, जिसकी अवधि रविवार को समाप्त हो गई और फिर दोनों निहंगों को कोर्ट में पेश किया गया.

कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को बठिंडा कोर्ट लाया गया

पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की मंशा स्पष्ट हो. आज जब दोनों निहंग आरोपियों को दरबार साहिब से कड़ी सुरक्षा के बीच बठिंडा कोर्ट लाया गया, तो मीडिया ने उनसे सवाल करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने चुप्पी साधे रखी और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

कार में मिला था कमल कौर का शव

उल्लेखनीय है कि पंजाब के बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में एक महिला का शव मिला था. मृतक महिला की पहचान सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कंचन कुमारी ऊर्फ 'कमल कौर भाभी' के रूप में हुई थी. मृतक कंचन कुमारी के इंस्टाग्राम पर तीन लाख 84 हजार फॉलोवर हैं और वे अलग-अलग तरह का कंटेंट बनाती थीं.

दरअसल, बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक निजी मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में फर्जी नंबर प्लेट वाली कार खड़ी थी. राहगीरों ने कार से बदबू आने पर पुलिस प्रशासन को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से महिला के शव को बरामद किया था. इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो निहंगों को गिरफ्तार कर लिया था.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement