पत्थर खदान का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील… दो गुट भिड़े, एक की मौत, 6 घायल

झड़प के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. झगड़ा एक विवादित खदान को लेकर शुरू हुआ था जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

Author
11 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:49 AM )
पत्थर खदान का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील… दो गुट भिड़े, एक की मौत, 6 घायल

झारखंड के गिरिडीह में दो गुटों के बीच भीषण टकराव हो गया. यहां दलिया गांव में हुई हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. झगड़ा एक विवादित खदान को लेकर शुरू हुआ था जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. 

झड़प के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. जानकारी के मुताबिक, यह पत्थर खदान लंबे समय से बंद थी, लेकिन हाल ही में बिहार के नवादा जिले से आए एक संचालक ने अपने लोगों के साथ खदान का संचालन शुरू कर दिया था. 

ग्रामीणों के विरोध के बाद बढ़ा विवाद 

स्थानीय ग्रामीणों और खदान के पुराने संचालकों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में 6 लोग घायल हुए, जिनमें से एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

अन्य घायलों को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विवादित खदान का संचालन पहले तुलसी वर्मा, राजू वर्मा और सुबोध वर्मा करते थे. बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से खदान पर वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में तनातनी चल रही थी. बिहार से आए कई युवक गांव में डेरा डालकर खदान पर कब्जे की कोशिश कर रहे थे. इस विवाद ने खूनी रूप ले लिया. 

यह भी पढ़ें

घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है और गोली चलाने वालों की पहचान की जा रही है. गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. घटना के बाद दलिया गांव और आसपास के इलाकों में तनाव और सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें