International Yoga Day: कुरुक्षेत्र में योग दिवस पर विशेष तैयारी, सांसद नवीन जिंदल ने लिया जायजा

नवीन जिंदल ने योग को भारत की 'विश्व को दी गई सबसे अनमोल देन' बताया और कहा कि योग सिर्फ एक शारीरिक क्रिया नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आत्मिक शुद्धि का मार्ग है.

Author
20 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
07:52 PM )
International Yoga Day: कुरुक्षेत्र में योग दिवस पर विशेष तैयारी, सांसद नवीन जिंदल ने लिया जायजा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया जाएगा. उस दिन ब्रह्म सरोवर परिसर में एक लाख लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे. इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन स्थल को 100 सेक्टरों में बांटा गया है, हर सेक्टर में एक हजार लोग बैठकर योग करेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर करीब 40 हजार स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.

कुरुक्षेत्र में योग दिवस पर विशेष तैयारी

योग दिवस समारोह में योगगुरु स्वामी रामदेव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित होगा, जो कि धर्मनगरी की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान से जुड़ा हुआ स्थल है.

सांसद नवीन जिंदल ने लिया तैयारियों का जायजा 

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नवीन जिंदल ने आयोजन को 'गौरवपूर्ण' बताया. समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र में इतना भव्य आयोजन हो रहा है. जब स्वामी रामदेव जी और मुख्यमंत्री जी जैसे प्रमुख व्यक्ति इसमें शामिल होंगे, यह आयोजन और भी ऐतिहासिक बन जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक लाख से अधिक लोग इस आयोजन में भाग लेंगे, जो भारत के योग-संदेश को विश्व स्तर पर और ऊंचा उठाएगा.

नवीन जिंदल ने योग को बताया अनमोल 

नवीन जिंदल ने योग को भारत की 'विश्व को दी गई सबसे अनमोल देन' बताया और कहा कि योग सिर्फ एक शारीरिक क्रिया नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आत्मिक शुद्धि का मार्ग है. उन्होंने युवाओं और बच्चों से अपील की कि वे योग को अपने जीवन में अपनाएं ताकि वे नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और अनुशासित जीवन जी सकें. उन्होंने कहा कि वह स्वयं पिछले 35-40 वर्षों से नियमित रूप से योग और प्राणायाम का अभ्यास कर रहे हैं और इसके लाभ प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किए हैं. यही संदेश हम इस आयोजन के माध्यम से पूरे समाज तक पहुंचाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए एक प्रेरणा बनेगा. कुरुक्षेत्र गीता स्थली है, जहां से भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन का संदेश दिया था. अब यहां से योग का संदेश पूरी दुनिया में जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें