बठिंडा में पार्किंग में खड़ी कार से Instagram इंफ्लुएंसर की लाश बरामद, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
एक समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार खड़ी है, जिसमें एक शव पड़ा है और दूर से ही बदबू आ रही है. उन्होंने मौके पर आकर देखा तो कार के शीशे बंद थे और कार की पिछली सीट पर एक महिला का शव पड़ा था, जिससे तेज बदबू आ रही थी. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पंजाब के बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में महिला का शव मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की पहचान कंचन कुमारी ऊर्फ 'कमल कौर भाभी' के रूप में हुई है, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर थी.
बठिंडा में कार से मिला महिला का शव
दरअसल, बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक निजी मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में फर्जी नंबर प्लेट वाली कार खड़ी थी. राहगीरों ने कार से बदबू आने पर पुलिस प्रशासन को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से महिला के शव को बरामद किया है.
आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी थी कार
एक समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार खड़ी है, जिसमें एक शव पड़ा है और दूर से ही बदबू आ रही है. उन्होंने मौके पर आकर देखा तो कार के शीशे बंद थे और कार की पिछली सीट पर एक महिला का शव पड़ा था, जिससे तेज बदबू आ रही थी. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
The body of social media influencer Kamal Kaur was found in a car in the parking lot of a hospital in Bathinda Punjab.
— 👻 (@_iamronnie_) June 12, 2025
She often made controversial and obscene reels on Instagram. She has 3.86 lakh followers on Instagram. pic.twitter.com/wZgYYVXRQm
पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की.
कैंट थाने के एसएचओ दलजीत सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कार खड़ी है और उसमें कोई शव हो सकता है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने कार से महिला के शव को बरामद किया.
उन्होंने कहा कि गाड़ी की पहचान नहीं हो पाई है. शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. गाड़ी में मिले सामान की जांच हो रही है और इस घटना के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है.
https://www.instagram.com/kamalkaurbhabhi?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igsh=ZDNlZDc0MzIxNw==
बता दें कि मृतक कंचन कुमारी के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 84 हजार फॉलोअर हैं और वे अलग-अलग तरह का कंटेंट बनाती थी.