विधान परिषद में नीतीश कुमार ने साधा 'लालू' की पत्नी पर निशाना, कहा - 'इ बेचारी को कुछ आता है'
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष बना विपक्ष के बीच बयानबाजी लगातार तल्ख होती जा रही है। ऐसे में अगर बात विधान परिषद के सदन की करें तो यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच लगातार तीखी बहस देखने को मिल रही है।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष बना विपक्ष के बीच बयानबाजी लगातार तल्ख होती जा रही है। ऐसे में अगर बात विधान परिषद के सदन की करें तो यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच लगातार तीखी बहस देखने को मिल रही है। मंगलवार को जब सदन में नीतीश कुमार अपनी बातों को रख रहे थे। उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन पर निशाना साधा। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा 'राबड़ी देवी की पार्टी का यही हाल है। तुम्हारे हस्बैंड का सब है, तुम्हारा क्या है। लाल यादव ने तो इन्हें ऐसे ही सीएम बना दिया था इ बेचारी को कुछ आता है? अपनी पार्टी के लोगों को बोलकर टीशर्ट पहनाया है। दरअसल,पूरा मामला तब बिगड़ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरक्षण के मामले में सदन में अपनी बातों को रख रहे थे इस दौरान उन्होंने राजद किया विधान परिषद सदस्यों के कपड़ों को लेकर यह बयान दिया।
क्या बोले सम्राट चौधरी?
विधान परिषद में अपनी बातों के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसमें कपड़ा नहीं पहना था वह बगल में बैठे हैं।उन्होंने सामने ही पहना है इसके बाद सीएम नीतीश कुमार बैठ गए और आगे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा यह प्रस्ताव जो लाए हैं। इसमें किसका विरोध है 65 फीसदी का आरक्षण नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्वसम्मति से पारित करने का काम किया तो इसमें दिक्कत क्या है। अगर मामला न्यायालय में लंबित है तो इसका फैसला न्यायालय को करने दीजिए। पैसा फ़ीसदी का आरक्षण देने के लिए सभी पार्टियों की सहमति नीतीश कुमार को मिली है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बिहार विधान परिषद के सदन में रोजाना सत्ता पक्ष बना विपक्ष के बीच खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जब मंगलवार को सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो भी हंगामा की स्थिति देखने को मिली। राजद के सदस्यों ने बिहार में आरक्षण के दायरे को बधाई जाने की मांग को लेकर हल्ला बोला। इस दौरान जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई राजद के सदस्य बिल में आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान राजद के विधान परिषद के सदस्य से ज्यादातर हरे रंग की शर्ट पहने हुए थे जिसको देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पारा चढ़ गया। उन्होंने इसे बोगस बताया। सबसे दिलचस्प तो यह रहा की रजत के सदस्यों को खड़ा कर नीतीश कुमार उनके शर्ट पर लिखे स्लोगन को पढ़ने लगे और फिर राबड़ी देवी पर निशाना सदा इसके बाद राजद के सदस्यों ने विधान परिषद के वर्कआउट कर लिया।