झारखंड के गुमला में शराबी युवक ने दो दोस्तों की‎ हत्या, लाठी से पीट कर मारा, फिर गड्ढे में‎‎ गाड़ दिया

मृतकों की पहचान लिगिरपाठ गांव निवासी बुधराम मुंडा और सुखदेव मुंडा के रूप में हुई है. पुलिस ने रविवार को दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया गया कि छोटे मुंडा, बुधराम मुंडा और सुखदेव मुंडा शुक्रवार की रात गांव से कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे.

Author
09 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:08 PM )
झारखंड के गुमला में शराबी युवक ने दो दोस्तों की‎ हत्या, लाठी से पीट कर मारा, फिर गड्ढे में‎‎ गाड़ दिया

झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद हुए झगड़े में एक युवक ने दो दिन के बाद दो लोगों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी ने दोनों के शवों को गड्ढे में फेंककर ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी छोटू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शराबी ने की दो लोगों की हत्या

मृतकों की पहचान लिगिरपाठ गांव निवासी बुधराम मुंडा और सुखदेव मुंडा के रूप में हुई है. पुलिस ने रविवार को दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया गया कि छोटे मुंडा, बुधराम मुंडा और सुखदेव मुंडा शुक्रवार की रात गांव से कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे.

शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा

इसी दौरान किसी बात पर उनमें आपस में झगड़ा हो गया. इसके बाद छोटे मुंडा और बुधराम मुंडा ने मिलकर सुखदेव मुंडा को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिर दोनों ने मिलकर उसकी लाश एक गड्ढे में फेंक दी. शुक्रवार की रात घर नहीं पहुंचने पर सुखदेव मुंडा की तलाश शुरू हुई, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चला.

इस घटना के बाद बुधराम मुंडा और छोटे मुंडा शनिवार की शाम फिर एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इस बार छोटे मुंडा और बुधराम मुंडा आपस में उलझ गए. छोटे मुंडा ने बुधराम मुंडा को भी लाठी से पीट-पीटकर मार डाला और उसकी लाश को भी गड्ढे में फेंककर ठिकाने लगाने की कोशिश की.

पुलिस पूछताछ में कबूला अपना जुर्म

यह भी पढ़ें

इसी बीच गांव के लोगों ने संदेह के आधार पर छोटे मुंडा को पकड़ कर लापता सुखदेव मुंडा के बारे में पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना बता दी. रविवार को चैनपुर थाना को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने छोटे मुंडा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर गड्ढे से दोनों शवों को बाहर बरामद किया, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी भी बरामद कर ली है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें