'नाच न जाने आंगन टेढ़ा', राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का तंज

मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पार्टी की आंतरिक स्थिति पर भी सवाल उठाए. राहुल गांधी द्वारा पार्टी के भीतर 'तीन घोड़ों' की बात कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को घोड़ों की पहचान ही नहीं है.

Author
09 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:39 AM )
'नाच न जाने आंगन टेढ़ा', राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का तंज

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित एक कार्यशाला में भाग लिया. कार्यशाला का उद्देश्य 'विकसित भारत का अमृत काल' विषय के तहत सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की दिशा में मोदी सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना था.

मनोहर लाल ने गिनाईं भाजपा की उपलब्धिया

मनोहर लाल ने देश के विकास में भाजपा सरकार की भूमिका पर प्रकाश डाला और पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए संगठित प्रयास करने का आह्वान किया.

मनोहर लाल ने राहुल पर कसा तंज

जब मीडिया ने राहुल गांधी द्वारा भाजपा और चुनाव आयोग पर महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोपों से जुड़े सवाल पूछे, तो केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर तीखा हमला बोला.उन्होंने कहा कि 'नाच न जाने आंगन टेढ़ा' वाली कहावत राहुल गांधी पर पूरी तरह फिट बैठती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को न तो काम करना आता है, न ही उन्हें यह समझ है कि पार्टियां कैसे चलाई जाती हैं, चुनाव कैसे लड़े जाते हैं और लोगों को अपने साथ कैसे जोड़ा जाता है.उनके पास कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है.और जब उन्हें कुछ हासिल नहीं होता, तो वह अपनी थाली छोड़कर दूसरों की थाली में झांकना शुरू कर देते हैं.केंद्रीय मंत्री ने इसे राहुल गांधी की 'दयनीय सोच' बताते हुए कहा कि वह बिना किसी तथ्य के बेबुनियाद आरोप लगाने की राजनीति कर रहे हैं, जिसका जनता पर अब कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

मनोहर लाल ने कांग्रेस की आंतरिक स्थिति पर उठाए सवाल

मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी की आंतरिक स्थिति पर भी सवाल उठाए.राहुल गांधी द्वारा पार्टी के भीतर 'तीन घोड़ों' की बात कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को घोड़ों की पहचान ही नहीं है, वह घोड़ों पर टिप्पणी करने योग्य नहीं है.राहुल गांधी अपने ही कार्यकर्ताओं को तुच्छ शब्दों में संबोधित करते हैं और उन्हें अपमानित करते हैं, ऐसे लोग समाज में क्या सकारात्मक संदेश देंगे.उन्होंने यह भी कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक विषय है कि वह अपनी बात किस तरीके से रखते हैं, लेकिन अभियान तेज करने भर से कोई परिणाम मिलेगा, यह अभी कहना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें

अपने व्यंग्यात्मक लहजे में उन्होंने कहा कि वह तो चाहते हैं कि कांग्रेस किसी तरह खड़ी हो जाए.केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी खड़ी नहीं हो पा रही है तो वे उन्हें (भाजपा के लोगों को) एडवाइजर रख लें, भाजपा उनकी पार्टी खड़ी करवा देगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें