Advertisement

हजारीबाग भूमि घोटाले में IAS विनय चौबे को ACB के विशेष अदालत से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

हजारीबाग स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की विशेष अदालत ने मंगलवार को हजारीबाग जिले के बहुचर्चित भूमि घोटाले के आरोपी निलंबित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे को जमानत देने से इनकार कर दिया है.

17 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:59 PM )
हजारीबाग भूमि घोटाले में IAS विनय चौबे को ACB के विशेष अदालत से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

अदालत ने हजारीबाग जिले के बहुचर्चित भूमि घोटाले के आरोपी पर फैसला 12 सितंबर को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुरक्षित रखा था. विनय चौबे की ओर से अधिवक्ता शंकर ने पैरवी की, जबकि एसीबी की ओर से विशेष लोक अभियोजक अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने बहस की.

हजारीबाग के उपायुक्त के पद पर तैनात थे विनय चौबे 

यह मामला 2008 से 2010 का है, जब विनय चौबे हजारीबाग के उपायुक्त के पद पर तैनात थे. एसीबी ने इस मामले में गत माह कांड संख्या 9/2025 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. एजेंसी की जांच में पाया गया कि खासमहाल प्रकृति की 2.75 एकड़ जमीन वर्ष 1948 में सेवायत ट्रस्ट को 30 वर्षों की लीज पर दी गई थी. 1978 में लीज समाप्त होने के बाद जमीन खाली रही, लेकिन 2008 से 2010 के बीच प्रशासनिक साजिश के तहत 23 लोगों के नाम से निबंधित कर दी गई. जांच में तत्कालीन डीसी विनय चौबे की भूमिका संदिग्ध पाई गई.

जमानत अर्जी हुई खारिज, जेल में ही रहेंगे विनय चौबे 

यह भी पढ़ें

विनय चौबे इस समय रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में हैं. वह झारखंड कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. कई जिलों में उपायुक्त के रूप में सेवा देने के बाद वह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव, उत्पाद विभाग के सचिव सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं. झारखंड एसीबी ने उन्हें 20 मई को राज्य में हुए शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. तय समय पर चार्जशीट दाखिल न होने के कारण उन्हें उस केस में जमानत मिल गई थी. लेकिन अब हजारीबाग भूमि घोटाले में उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई है, इसलिए वे अभी जेल में ही रहेंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें