'मैं इनके लिए अपने पापा को नहीं मार सकता...', रोहतक के मगन सुसाइड कांड में बड़ा खुलासा, पत्नी और उसका प्रेमी भी निकला फ्रॉड
रोहतक के मगन आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को अश्लील वीडियो हाथ लगे हैं. और ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी महिला का प्रेमी दीपक इंस्पेक्टर नहीं बल्कि कॉन्सटेबल है. मगन ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाए थे, जो आपबीती सुनाई थी उसे सुनकर आपका कलेजा फट जाएगा

हरियाणा के रोहतक स्थित डोभ गांव निवासी मगन की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस घटना का जांच कर रही पुलिस को दिव्या और उसके प्रेमी दीपक का एक आपत्तिजनक वीडियो हाथ लगा है, जिसमें दोनों शीशे के सामने अश्लील हरकत करते हुए नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो कथित तौर पर मगन के आत्महत्या करने से कुछ समय पहले का बताया जा रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया गया है और इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारियों का मानना है कि इस वीडियो से मामले में कई अहम सुराग मिल सकते हैं, जिससे आत्महत्या की वजहों की गहराई से पड़ताल की जा सके. बता दें कि मगन की आत्महत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग और निजी विवादों की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी. अब यह नया वीडियो पुलिस जांच को एक नई दिशा दे रहा है.
दिव्या और मगन बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद
'इनके लिए अपने पापा को नहीं मार सकता',
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) July 1, 2025
रोहतक के मगन आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को अश्लील वीडियो हाथ लगे हैं. और ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी महिला का प्रेमी दीपक इंस्पेक्टर नहीं बल्कि कॉन्सटेबल है. मगन ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाए थे, जो आपबीती सुनाई थी… pic.twitter.com/iznY9Kjqvc
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “हम सभी तकनीकी और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं. मृतक के परिवार के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं और इस नए वीडियो को भी केस फाइल में शामिल किया गया है.इस घटना ने गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है. ग्रामीणों का कहना है कि दिव्या और मगन के बीच लंबे समय से संबंधों को लेकर खींचतान चल रही थी, जो अब एक दुखद अंजाम तक पहुंच गई.
इंस्पेक्टर नहीं है आरोपी दीपक
वहीं रोहतक पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी दीपक इंस्पेक्टर नहीं बल्कि कॉन्स्टेबल है. उसने दिव्या और मगन को अपने आपको इंस्पेक्टर बताकर पेश किया था.18 जनू को डोभ गांव के मगन उर्फ अजय ने पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. कहा जा रहा है कि सुसाइड के पीछे पत्नी की बेवफाई, प्रताड़ना और उसके प्रेमी के साथ अश्लील वीडियो देखने से वह टूट गया था.