जयपुर में भीषण सड़क हादसा, दुल्हन समेत पांच की मौत, दूल्हे की हालत गंभीर

जीप में कुल 14-15 लोग सवार थे. दुल्हन समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने निम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Author
11 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:34 AM )
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, दुल्हन समेत पांच की मौत, दूल्हे की हालत गंभीर

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए.

रोड एक्सीडेंट में दुल्हन समेत पांच की मौत

यह दुर्घटना सुबह करीब 6:10 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने मध्य प्रदेश के शहडोल से लौट रहे बारातियों से भरी जीप को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप चकनाचूर हो गई और शव अंदर बुरी तरह फंस गए. शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतकों में शहडोल जिले के मंडोली निवासी 18 वर्षीय दुल्हन भारती शामिल है.

दूल्हे को आई गंभीर चोट

झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के मूल निवासी दूल्हे विक्रम मीणा (25) को गंभीर चोटें आईं और निम्स अस्पताल में अन्य घायल बारातियों के साथ उनका इलाज चल रहा है.

रायसर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर रघुवीर के अनुसार, दुर्घटना के कारण हाईवे पर जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेज गति और लापरवाही के कारण यह घातक दुर्घटना हुई.

जीप में सवार थे कुल 14-15 लोग

बताया जा रहा है कि जीप में कुल 14-15 लोग सवार थे. दुल्हन समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने निम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण लाल तिवारी ने पुष्टि की कि मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों में दुल्हन भारती (18) पत्नी विक्रम मीणा, जीतू (33), सुभाष (28) और रवि कुमार (17) हैं.

यह समूह मध्य प्रदेश के शहडोल में शादी समारोह के बाद दुल्हन को लेकर उदयपुरवाटी, झुंझुनू लौट रहा था. पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया है.

यह भी पढ़ें

शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने पर किया जाएगा. अधिकारी दुर्घटना की जांच जारी रखे हुए हैं, तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा और तेज गति से वाहन चलाने के मुद्दों को तत्काल संबोधित करने की आवश्यकता पर बल दे रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें