Advertisement

झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, दंपती सहित दो बच्चे की हुई मौत

मौसम विभाग की ओर से राज्य भर में वर्षा की स्थिति को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार, पूरे राज्य में अब तक सामान्य से 102 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. रांची में सबसे ज्यादा सामान्य से 265 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. इसी तरह लातेहार में सामान्य की तुलना में 241 प्रतिशत, लोहरदगा में 190, सरायकेला-खरसावां में 172 और पलामू में 156 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है.

23 Jun, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
09:21 PM )
झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, दंपती सहित दो बच्चे की हुई मौत

झारखंड के कई इलाकों में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है. 

झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश जारी 

रांची, रामगढ़, लातेहार, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह सहित कई शहरों में सड़कों पर पानी का जमाव हो गया है. इन शहरों के निचले इलाकों के कई घरों में भी पानी घुस गया है. नदियों, जलाशयों और झरनों में लोगों के डूबने-बहने और घरों के गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

हजारीबाग में मकान गिरने से दंपती की मौत 

हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में रसोईया धमना बाराटोला गांव में बारिश के बीच रविवार की देर रात को एक जर्जर मकान की छत गिर गई, जिसके मलबे में दबकर हबीब अंसारी और उनकी पत्नी जुमेरा खातून की मौत हो गई. दोनों की उम्र लगभग 50 वर्ष थी. लोगों को हादसे की जानकारी सोमवार को हुई. इसके बाद मलबे में दबे दंपती को ग्रामीणों ने बाहर निकाला.

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

पलामू जिले के पांकी थाना अंतर्गत उक्सू गांव निवासी 12 वर्षीय राकेश कुमार अमानत नदी में नहाने के दौरान बह गया. उसका शव सोमवार को बरामद किया गया. इसी थाना क्षेत्र के बसरिया गांव में 14 वर्षीय समीर अंसारी नहाने के दौरान अमानत नदी में डूब गया. उसकी तलाश जारी है. इसके पहले शनिवार की शाम पलामू शहर के बड़काबांध में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी.

बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड में जमुनिया नदी पर नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा और गार्डवाल बारिश की धार में बह गया. इस नवनिर्मित पुल का उद्घाटन तक नहीं हुआ था. खूंटी जिले में स्थित पंचघाघ जलप्रपात में जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण प्रशासन ने यहां जाने वाले रास्ते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है.

पूरे राज्य में अब तक हुई सामान्य से अधिक बारिश 

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की ओर से राज्य भर में वर्षा की स्थिति को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार, पूरे राज्य में अब तक सामान्य से 102 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. रांची में सबसे ज्यादा सामान्य से 265 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. इसी तरह लातेहार में सामान्य की तुलना में 241 प्रतिशत, लोहरदगा में 190, सरायकेला-खरसावां में 172 और पलामू में 156 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें