जूता उठाकर सिर पर रखवाया, फिर किया माफ… शिवपुरी में BJP नेताओं और थाने के सामने तालिबानी सजा! Video Viral
सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के शिवपुरी-बैराड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति अपने सिर पर जूता रखकर मांफी मांगता नजर आ रहा है. अब इस वीडियो को लेकर विवाद हो रहा है. पूरा मामला क्या है चलिए जानते हैं…
1753613271.jpg)
Follow Us:
मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जो इंसानियत को शर्मसार करता है. दरअसल शिवपुरी-बैराड़ में शनिवार की दोपहर एक युवक को तालिबानी सजा देते हुए सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाई गई. हैरान करने वाली बात ये है कि इस पूरी घटना के दौरान BJP के नेता भी वहां मौजूद थे. और इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि यह ताविबानी फरमान बैराड़ थाने के सामने घटित हुई है. हालांकि किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कुछ दिन पहले बैराड़ निवासी सार्थक और कुलदीप के बीच तालाब पर विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद मनीष अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और कुलदीप के साथा हाथापाई कर दी. उस समय कुलदीप ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा. बता दें कि सार्थक एक व्यवसायी का बेटा है वहीं कुलदीप के पिता जिलाबदर आरोपी रहे हैं.
पंचायत ने सुनाया ‘तालिबानी’ फैसला
मामले की जानकारी के बाद शनिवार को झगड़े काे सुलझाने के लिए पूर्व विधायक और मंत्री सुरेश राठखेड़ा, बीजेपी मंडल महामंत्री पवन गुप्ता सहित कई राजनेताओं और समाजसेवियों को एकत्रित हुए. सभी लोगों की पंचायत बैठी और आखिर में यह निर्णय लिया गया कि सार्थक, कुलदीप और छोटू का जूता अपने सिर पर रखकर माफी मांगनी होगी. ऐसा करने के बाद विवाद खत्म हो जाएगा.
जूता उठाकर सिर पर रखा, तब मिली मांफी
अंत में सार्थक ने दोनों का जूता उठाकर सिर पर रखा और माफी मांगी, इसके बाद उसे माफ किया गया. घटना के बारे में सार्थक कुछ भी कहने से इंकार करता नजर आया. उसने कहा कि मैं खुश हूं कि किसी भी तरह विवाद शांत हो गया. वहीं पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा के अनुसार वह दिल्ली से लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने विवाद देखा तो दोनों पक्षों में विवाद सुलझाने के लिए रुक गए. उन्होनें कहा कि उनके सामने सिर पर जूता रखने वाली घटना घटित नहीं हुई. वहीं बैराड़ टीआई ने रविशंकर कौशल ने भी इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से इंकार किया है. कुलदीप के भाई छोटू रावत ने इसे घर का मामला बताते हुए कहा कि वीडियो किसी ने एडिट करके डाला है.
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मोहन यादव जी देख रहे हैं, सरकार आपकी है, पर सजाएं तालिबानी मिल रही है!
क्या आपके थाने बंद हो चुके हैं, पुलिस अवकाश पर है? शिवपुरी के पोहरी विधानसभा के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक युवक को सर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई! समाचार पत्रों के अनुसार समझौता वार्ता में आपके पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी पहुंचे थे! आपकी सरकार में कानून किस खूंटी पर टांग दिया गया है, किसी दिन पता तो कीजिए!
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें