‘बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके…,’ इस गैंग ने ली एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी
एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
Follow Us:
यूट्यूबर और रियलिटी शो “Bigg Boss OTT 2” विजेता एल्विश यादव के घर के पास रविवार, 17 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 5:30 से 6:00 बजे के बीच गुरुग्राम के सेक्टर 56/57 में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. तीन बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं, फिर घटनास्थल से फरार हो गए.
भाऊ गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी ली है
वहीं अब एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. गैंग के दो बदमाशों नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें साफ लिखा है कि एल्विश यादव के घर पर जो गोली चली, वह उन्होंने चलवाई है.
पोस्ट में क्या लिखा है?
वायरल पोस्ट में लिखा गया है, "जय भोले की हां भाई राम राम सारे भाईया न आज जो ELVISH YADAV के घर गोली चली है वो हमने NEERAJ FARIDPUR और BHAU RITOLIYA ने चलवाई है इसको आज हमने अपना परिचय दिया है बहोत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन कर के और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े है सबको WARNING है ये जो सट्टे का प्रमोशन करता मिल गया उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है तोह ये जो भी सट्टे आले है तैयार रहो." #raoinderjeet yadav राम राम
पोस्ट करने वालों की पहचान करने में जुटी पुलिस
हालांकि पुलिस का कहना है कि इस पोस्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच एजेंसियां इस पोस्ट की सच्चाई जानने और इसे पोस्ट करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी हैं.
फायरिंग के मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
बता दें कि एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो हमलावर बाइक को घर से दूर खड़ा करते हैं इसके बाद दौड़कर आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं. इस दौरान उन्होंने हेल्मेट और कपड़े से अपना चेहरा छिपाया था. इसी दौरान एक हमलावर घर के गेट पर लटककर अंदर तक गोली चलाता है. सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रहा है.
यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 57 स्थित घर के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। #ElvishYadav #Gurugram pic.twitter.com/V3ZhYCcL2U
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) August 17, 2025
कौन है भाऊ गैंग?
बता दें कि भाऊ गैंग एक अपराधी गिरोह है जो हरियाणा और पंजाब में फिरौती, धमकी, वसूली और हत्या जैसे मामलों के लिए जाना जाता है. नीरज फरीदपुरिया इस गैंग का मुख्य सदस्य है. वह हरियाणा के पलवल का रहने वाला है. उस पर हत्या, जबरन वसूली और धमकी देने जैसे कई संगीन केस दर्ज हैं. नीरज पहले जेल में था और उसे 2015 में उम्रकैद की सजा भी हुई थी, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह विदेश भाग गया. अब वह वहीं से अपना नेटवर्क चला रहा है.
यह भी पढ़ें
दूसरा आरोपी, भाऊ रिटोलिया, भी इसी गैंग का अहम हिस्सा है. उस पर भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं. वह भी फिलहाल विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर धमकी देता है और लोगों से पैसे वसूलने जैसी घटनाओं को अंजाम देता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें