हरियाणा: ASI संदीप लाठर की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी नायब सरकार
संदीप कुमार लाठर के परिजनों की CM से मुलाकात और उनसे आश्वासन मिलने के बाद गतिरोध खत्म हो गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संदीप कुमार के परिवार से मुलाकात की थी.
Follow Us:
हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप कुमार की मौत के बाद आखिरकार परिजन उनके अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए. इसके बाद ASI संदीप लाठर पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका पैतृक गांव जींद के जुलाना में अंतिम संस्कार किया गया.
संदीप कुमार लाठर के परिजनों की CM से मुलाकात और उनसे आश्वासन मिलने के बाद गतिरोध खत्म हो गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संदीप कुमार के परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान नायब सैनी ने संदीप कुमार लाठर की पत्नी को नौकरी देने और उनके बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्चे उठाने का आश्वासन दिया. CM नायब सिंह सैनी ने IPS पूरन कुमार और संदीप कुमार दोनों ही सुसाइड केस को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
वहीं, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'मैं दोनों परिवारों और समाज के लोगों से अपील करता हूं कि इस मुद्दे को समुदाय या जाति का मामला न बनाएं, और न ही इस पर किसी तरह की राजनीति होने दें'
संदीप सिंह ने IPS पूरन कुमार पर लगाए थे गंभीर आरोप
आपको बता दें कि, ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो बनाया और 4 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा. उन्होंने दिवंगत IPS वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. पूरन कुमार भी रोहतक में ही कार्यरत थे. संदीप लाठर ने आखिरी वीडियो में पूरन कुमार की पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत कुमार का भी जिक्र किया था. उन्होंने अमनीत पर उकसाने और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया था. संदीप कुमार की पत्नी की शिकायत के बाद अमनीत पर FIR दर्ज की गई है. FIR में ASI की पत्नी संतोष के बयानों के अलावा सुसाइड नोट और लास्ट वीडियो को भी आधार बनाया गया.
ASI संदीप कुमार से पहले रोहतक के सुनारिया में तैनात 52 साल के IPS ऑफिसर पूरन कुमार ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. सुसाइड के 9 दिन बाद पूरन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. अपने IPS पति की मौत के बाद IAS पत्नी अमनीत ने DGP और SP समेत 15 अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement