जीरो टॉलरेंस ऑन क्राइम, हरियाणा CM सैनी के निर्देश का असर, पुलिस की बंबीहा गैंग से मुठभेड़, दो शूटर्स गिरफ्तार
हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेक्टर-39 और सेक्टर-40 की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात बंबीहा गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. यह एनकाउंटर गुरुग्राम के मैदावास गांव के पास हुआ. ये कार्रवाई सीएम सैनी की क्राइम को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की जा रही हैं.
Follow Us:
हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार लगातार क्राइम और संगठित अपराध की कमर तोड़ रही है. इसके लिए NCR सहित पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और गैंगवार, तस्कर, माफियाओं पर तगड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल हरियाणा के सोहना में मैदावास गांव के पास रविवार सुबह गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा टीम के साथ मुठभेड़ के बाद बंबीहा गिरोह के दो शार्प शूटर्स को दबोच लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमृतसर के सुमित शर्मा और सुखमनजीत सिंह उर्फ गंजा के खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक अधिकारी ने बताया, "ये दोनों कुख्यात कौशल चौधरी और देवेंद्र बंबीहा के गिरोह के साथ काम करते थे."
खुफिया इनपुट हुई कार्रवाई और मुठभेड़
पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बंबीहा गैंग के दो बदमाश इलाके में छिपे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हो गईं और इलाके की घेराबंदी कर दी. जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने सरेंडर करने से इनकार कर दिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. खुद को बचाने और जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए.
पंजाब के रहने वाले हैं दोनों शार्प शूटर्स
पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में और दूसरे के कंधे पर लगी. घायल बदमाशों को तुरंत कस्टडी में लेकर गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों शार्प शूटर पंजाब के रहने वाले हैं. उनकी पहचान सुमित और सुखनजीत के रूप में हुई है. दोनों लंबे समय से बंबीहा गैंग के साथ जुड़े हुए थे और कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान उन्होंने पहले बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने संयम रखते हुए जवाबी फायरिंग की, ताकि जानमाल का नुकसान न हो.
हथियार भी बरामद
आपको बता दें कि घटनास्थल से दो देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दस से अधिक खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ सेक्टर-65 पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम के तहत हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने की एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें
उत्तर भारत में कुख्यात है बंबीहा गैंग
गौरतलब है कि बंबीहा गैंग उत्तर भारत में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है. इस गैंग के कई सदस्य पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं और अब गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई से गैंग की कमर टूटती नजर आ रही है. पुलिस अब गिरफ्तार शार्प शूटरों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके बाकी साथियों और नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके. यह भी जांच की जा रही है कि ये बदमाश गुरुग्राम में किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें