हरियाणा वासियों को ‘नायब’ सौगात… दौड़ेंगी 500 नई ई-बसें, क्लीन ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा, इन जिलों को फायदा
Haryana में मौजूद 17 लाख पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को तरीके से हटाया जाएगा. महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत निजी एजेंसियों की सहभागिता से 200 ई-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.
Follow Us:
हरियाणा में जल्द 500 नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. हरियाणा की नायब सिंह सरकार ने इस दिशा में बड़े कदम बढ़ाए हैं. इसके पीछे सरकार का मकसद एयर क्वालिटी को बेहतर बनाना और क्लीन ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देना है.
नायब सिंह सैनी सरकार हरियाणा में वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना लागू करने की तैयारी में है. यह योजना AI फॉर रेजिलिएंट जॉब्स, अर्बन एयर क्वालिटी एंड नेक्स्ट जेनरेशन स्किल कार्यक्रम के तहत संचालित होगी. विश्व बैंक ने इस प्लान के लिए 3500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है. अगले साल 2026 में ये योजना शुरू हो जाएगी, जो पांच वर्षों तक चरणबद्ध तरीके से लागू होगी.
इन जिलों से चलेंगी 500 नई बसें
नायब सरकार के इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत निजी एजेंसियों की सहभागिता से 200 ई-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. परिवहन व्यवस्था पर्यावरण के अनुकूल हो इसलिए पहले चरण में 500 नई इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. इनमें गुरुग्राम में 200, सोनीपत में 100 और फरीदाबाद से 200 नई ई-बसें चलेंगी.
ई-ऑटो खरीददारों को सरकारी मदद
हरियाणा सरकार ने क्लीन ट्रांसफोर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए ई वाहन खरीददारों को खास इंसेंटिव भी देगी. 10,000 ई-ऑटो खरीदने वालों को 15,000 से 35,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इसके साथ ही प्रदेश में मौजूद 17 लाख पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को तरीके से हटाया जाएगा. इन वाहनों की पहचान के लिए ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (ATS) स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए सरकार करीब 210 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
उद्योगों से फैले प्रदूषण की निगरानी और नियंत्रण
यह भी पढ़ें
वाहनों के साथ-साथ औद्योगिक ईकाइयों से निकलने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण की भी तैयारी की जा रही है. इस ओर सरकार 300 इकाइयों में कंटीन्यूस एमिशन मॉनिटरिंग सिस्टम (CEMS) लगाने जा रही है, ताकि रियल टाइम डेटा मिलने के बाद प्रभावी नियंत्रण किया जा सके. इसके अलावा बॉयलरों को स्वच्छ ईंधन आधारित तकनीकों में बदलने की भी प्लानिंग है. सरकार के इन प्रयासों को हरियाणा में वायु गुणवत्ता सुधारने, और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें