Advertisement

हरियाणा CET: सिख युवक को कड़ा पहनने पर परीक्षा केंद्र में रोका, विरोध के बाद एंट्री मिली

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के एग्जाम का आज (26 जुलाई) पहला दिन है. पहली शिफ्ट का एग्जाम खत्म होने के बाद अब दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 3.15 बजे से शुरू हो गया है.

26 Jul, 2025
( Updated: 26 Jul, 2025
04:31 PM )
हरियाणा CET: सिख युवक को कड़ा पहनने पर परीक्षा केंद्र में रोका, विरोध के बाद एंट्री मिली

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के दौरान उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब हिसार जिले के एक परीक्षा केंद्र पर एक सिख युवक को धार्मिक प्रतीक कड़ा पहनकर एंट्री लेने से रोक दिया गया. मामला शनिवार को CET की दूसरी शिफ्ट के दौरान सामने आया, जब युवक को सुरक्षा जांच के नाम पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया.

सिख युवक को कड़ा पहनने पर रोक 

युवक ने जब इसका विरोध किया और बताया कि कड़ा सिख धर्म का एक अभिन्न हिस्सा है, तब मौके पर मौजूद अन्य परीक्षार्थियों और स्थानीय लोगों ने भी उसका समर्थन किया. थोड़ी देर बाद मामला गरमा गया और परीक्षा केंद्र के बाहर हल्का हंगामा भी देखने को मिला.

स्थानीय पुलिस और परीक्षा केंद्र के प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को संभाला गया. जांच के बाद युवक को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई, लेकिन यह घटना कई सवाल खड़े कर गई है – खासकर धार्मिक स्वतंत्रता और सुरक्षा मानकों के बीच संतुलन को लेकर.

धार्मिक प्रतीकों पर नियम स्पष्ट नहीं

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, धातु के सामान, और किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं को प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन धार्मिक प्रतीकों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देशों की कमी अब विवाद का कारण बन रही है.

सिख संगठनों ने जताया विरोध

यह भी पढ़ें

घटना के बाद कई सिख संगठनों ने प्रशासन से लिखित माफी और आगे से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था की मांग की है. उनका कहना है कि यह धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और सिखों की आस्था के प्रतीकों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
इस्कॉन के ही संत ने जो बड़े-बड़े राज खोले, वो चौंका देंगे | Madan Sundar Das
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें