Advertisement

बुरे फंसे हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे, संभल में दर्ज हुई FIR, 150 लोगों को ठगने का आरोप

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे समेत तीन अन्य लोगों के ख़िलाफ़ सँभल में धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की गई है. दरअसल उनपर 150 लोगों को ठगने का आरोप है, जानिए क्या है पूरी ख़बर.

बुरे फंसे हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे, संभल में दर्ज हुई FIR, 150 लोगों को ठगने का आरोप

जाने-माने सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट और बिज़नेस मैंन जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब और एक अन्य तीन लोगों पर एफएलसी (फॉलिकल ग्लोबल कंपनी) कंपनी के तहत एक निवेश योजना से जुड़ी कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.  

जावेद हबीब और उनके बेटे पर FIR दर्ज

150 से ज़्यादा निवेशकों की शिकायतों के बाद, जिनका दावा है कि उनके पैसे ठगे गए हैं, संभल ज़िले के रायसट्टी पुलिस स्टेशन में  जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब और एक अन्य व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की गई है. 

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, पीड़ितों को बिनान्स और बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी चैनलों के माध्यम से 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक के उच्च रिटर्न का वादा करके कंपनी में निवेश करने के लिए लुभाया गया था. पीड़ितों का आरोप है कि बड़ी रकम इकट्ठा करने के बाद, कंपनी ने कोई रिटर्न जारी किए बिना ही अपना परिचालन बंद कर दिया और आरोपी फरार हो गया. 

2023 में, जावेद हबीब और उनके बेटे एफएलसी कंपनी के लिए एक प्रचार कार्यक्रम आयोजित करने संभल आए थे. सरायतरीन के रॉयल पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने लोगों को एफएलसी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया और दावा किया कि इससे अच्छा-खासा मुनाफा होगा. कथित तौर पर, बैठक में भाग लेने के बाद 150 से ज़्यादा लोगों ने निवेश किया. 

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने क्या कहा?

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुष्टि की कि शुरूआत जाँच से आरोपों की पुष्टि हुई है.  एसपी ने कहा, “संभल के रायसत्ती थाने में कुछ लोगों के ग्रुप ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके साथ लाखों का फ्रॉड हुआ है, जो कि जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब सहित अन्य लोगों के द्वारा यह फ्रॉड किया गया है. ये follicile global company के नाम से फ्रॉड हुआ है. इन लोगों ने संभल के एक हॉल में मीटिंग बुलाई थी, जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों को बुलाया गया था.”

पुलिस ने आगे बताया, “लोगों को 1 साल के अंदर 50 से 75% मुनाफा दिए जाने का लालच दिया. इसी के साथ लोगों का बाइनेंस कॉइंस और बिट कॉइन्स में पैसा इन्वेस्ट कराया, जब पैसा वापस दिलाने की बात की गई तो इन लोगों के द्वारा कंपनी को बंद बताकर फरार हो गए. जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब, सैफुल और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें पहले लोगों की तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की गई. उसके बाद केस दर्ज हुआ.”

जावेद हबीब का वीडियो हुआ था वायरल 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जावेद हबीब विवादों में घिरे हैं. 2021 में, मुज़फ़्फ़रनगर में एक लाइव हेयर स्टाइलिंग सेशन के दौरान एक महिला के बालों पर थूकते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी. बाद में बागपत की पूजा गुप्ता के रूप में पहचानी गई महिला ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की थी. 

हिंदू देवी-देवताओं का किया था अपमान

यह भी पढ़ें

वहीं 2017 में, हबीब को कोलकाता में एक ब्यूटी सैलून में हिंदू देवी-देवताओं को दर्शाने वाले एक विवादास्पद विज्ञापन के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा था.  विज्ञापन में भगवान गणेश को काउंटर पर पैसे गिनते, देवी लक्ष्मी को श्रृंगार करते और देवी दुर्गा को कतार में प्रतीक्षा करते दिखाया गया था, और टैगलाइन थी: "देवता भी जेएच सैलून आते हैं. “ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में इस विज्ञापन की भारी आलोचना हुई थी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें