Greater Noida: भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली इमराना गिरफ्तार, वारदात के बाद से चल रही थी फरार

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा की रहने वाली एक महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला ने अपने सगे भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

Author
08 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
07:33 AM )
Greater Noida: भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली इमराना गिरफ्तार, वारदात के बाद से चल रही थी फरार

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा पुलिस को हत्या के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने स्थानीय खुफिया तंत्र और गोपनीय सूचना के आधार पर एक वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से हत्या के मामले में फरार चल रही थी.

पति की हत्या के आरोप महिला गिरफ्तार

गिरफ्तार की गई महिला का नाम इमराना है, जिसने अपने सगे भाई के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रचकर उसे अंजाम दिया था. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना जारचा पुलिस ने ग्राम मुठियानी में छापेमारी कर हत्या के मामले में नामजद वांछित आरोपी इमराना को गिरफ्तार किया.

भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

इमराना ग्राम मुठियानी, थाना जारचा, जिला गौतमबुद्धनगर की रहने वाली है, जबकि उसका वर्तमान निवास अर्थला, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद में बताया गया है. आरोपी की उम्र लगभग 40 वर्ष है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इमराना ने कुछ समय पहले अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था.

इस वारदात में उसका भाई पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि इमराना गिरफ्तारी से बचती फिर रही थी. लेकिन पुलिस की सतर्कता और खुफिया सूचना के चलते आखिरकार वह कानून के शिकंजे में आ गई. इस संबंध में थाना जारचा में मामला दर्ज किया गया था.

आरोपियों से पूछताछ जारी

यह भी पढ़ें

पुलिस अब महिला से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की गहराई से जांच कर अन्य संबंधित जानकारियों को भी उजागर किया जा सके. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस आरोपी महिला और उसके भाई से बाद में पूछताछ भी कर सकती है ताकि इस पूरी हत्या के पीछे की वजह साफ हो जाए.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें