प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता-2025: UP की टीम ने मारी बाजी, CM योगी ने दी ट्रॉफी, खिलाड़ियों के साथ ली ग्रुप फोटो

भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की टीम उपविजेता बनी. जबकि तीसरे स्थान पर हरियाणा और आंध्र प्रदेश की टीम रही.

Author
05 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:13 AM )
प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता-2025: UP की टीम ने मारी बाजी, CM योगी ने दी ट्रॉफी, खिलाड़ियों के साथ ली ग्रुप फोटो

Gorakhpur News: गोरखपुर में हुई पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने बाजी मारी है. रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ. जिसमें विजेता टीम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया. 

इस प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की टीम उपविजेता बनी. जबकि तीसरे स्थान पर हरियाणा और आंध्र प्रदेश की टीम रही. CM योगी ने खिलाड़ियों को ईनाम राशि और ट्रॉफी दी. उन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम को दो लाख रुपये का चेक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, तीसरी विजेता हरियाणा और आंध्र प्रदेश की टीम को ट्रॉफी और 50-50 हजार रुपये दिए गए. 

खिलाड़ियों के साथ CM योगी ने ली फोटो 

CM योगी ने विजेता, उपविजेता और हरियाणा-आंध्र प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान UP और  रेलवे की टीम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला. दोनों टीमों ने ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. हालांकि UP की टीम ने रेलवे को 32-17 के स्कोर से मात दी और ट्रॉफी अपने पाले में कर ली. इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद थी. लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

CM योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही लोगों को खेल के लिए प्रेरित किया. उन्होंनेे प्रदेश में खेल को लेकर उठाए गए कदमों की भी चर्चा की. UP में खेल और खिलाड़ियों से जुुड़ी योजना-परियोजनाओं की चर्चा की गई. ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के कई अधिकारी भी पहुंचे. इनमें महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शुक्ला, BJP जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, डॉ. विभ्राट चंद कौशिक, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार और खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह मौजूद रहे. सभी ने इस रोमांचक मैच का आनंद लिया. साथ ही साथ खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में न केवल UP के बल्कि देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों नेे हिस्सा लिया था. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें