Advertisement

गोंडा में महिला संग वीडियो वायरल होने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी ने किया निष्कासित

25 मई को वायरल वीडियो में पार्टी के जिला कार्यालय में अमर किशोर कश्यप को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था. इसकी जानकारी होने पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने अमर किशोर को नोटिस जारी किया गया, जिसमें वीडियो के आधार पर उनके इस कृत्य को पार्टी की छवि के लिए नुकसानदेह और अनुशासनहीनता बताया गया है.

11 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:57 AM )
गोंडा में महिला संग वीडियो वायरल होने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी ने किया निष्कासित

उत्तर प्रदेश गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक महिला के साथ पार्टी कार्यालय में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में पार्टी ने बुधवार को उन्हें निष्कासित कर दिया है.

अमर किशोर कश्यप पार्टी से निष्कासित

भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने एक पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि अमर किशोर कश्यप को 25 मई को एक पत्र जारी किया गया था. आप अपना स्पष्टीकरण भाजपा प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराएं. आप की ओर से भेजा गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है. आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है. सम्यक विचारोपरांत प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

महिला संग अमर किशोर का आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल

ज्ञात हो कि 25 मई को वायरल वीडियो में पार्टी के जिला कार्यालय में अमर किशोर कश्यप को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है. इसकी जानकारी होने पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने अमर किशोर को नोटिस जारी किया है, जिसमें वीडियो के आधार पर उनके इस कृत्य को पार्टी की छवि के लिए नुकसानदेह और अनुशासनहीनता बताया गया है.

वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने दी सफाई

साथ ही तय समय में स्पष्टीकरण न देने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिस महिला को ऑफिस के अंदर गले लगाया, वह महिला भी सामने आई थी. महिला ने सफाई दी कि भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उसके भाई जैसे हैं. महिला ने कहा कि मेरी और भाजपा जिलाध्यक्ष की छवि खराब करने के लिए राजनीतिक साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया. इससे मेरी सामाजिक छवि को ठेस पहुंची है.

जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने दी सफाई

यह भी पढ़ें

दरअसल, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. वह महिला को गले लगाते दिख रहे हैं. महिला पहले सीढ़ियों से दूसरे फ्लोर तक पहुंचती है. कुछ देर बाद जिलाध्यक्ष भी पहुंच जाते हैं. अगर किसी को सहारा देना जुर्म है, तो हम कुछ नहीं कह सकते. वायरल होने के बाद जिला अध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा था कि वीडियो में कोई अश्लील हरकत नहीं है. इसे केवल मेरी छवि धूमिल करने की साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है. पार्टी जो निर्णय लेगी, उसका पालन करूंगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें