Advertisement

आलू से सोना बनाने की 'अपार सफलता' के बाद अब कूड़े से बनेगा सोना! यूपी के मंत्री बोले- मेरठ में लगेगी पहली मशीन

उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जल्‍द ही कूड़े से सोना बनाने की मशीन बनने वाली है, जो मेरठ में लगेगी.

27 May, 2025
( Updated: 29 May, 2025
09:14 PM )
आलू से सोना बनाने की 'अपार सफलता' के बाद अब कूड़े से बनेगा सोना! यूपी के मंत्री बोले- मेरठ में लगेगी पहली मशीन
उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जल्‍द ही कूड़े से सोना बनाने की मशीन बनने वाली है, जो मेरठ में लगेगी. उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर विपक्षी नेता और अन्य लोग आलोचना कर रहे हैं. 

'देश में कूड़े से बनेगा सोना'

उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जल्‍द ही कूड़े से सोना बनाने की मशीन बनने वाली है, जो मेरठ में लगेगी. मंत्रीजी के इस बयान पर विपक्षियों को तंज कसने का मौका मिल गया है. वीडियो में धर्मपाल सिंह एक समाचार चैनल से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरठ में नालों की सफाई के दौरान 'कूड़े से सोना' बनाने वाली मशीन लगाने का काम चल रहा है. उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर विपक्षी नेता और अन्य लोग आलोचना कर रहे हैं. 

मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक मीडिया चैनल से कहा, 'नालियों से गीला कूड़ा निकालकर वहीं, छोड़ देते हैं. वो कूड़ा फिर नालियों में पहुंच जाता है. इस कूड़े का सही से निस्‍तांरण करने की योजना है. यहां कूड़े से कांचन बनाने की योजना है यानि कूड़े से सोना बनाना है. वो मशीन जल्‍द तैयार होने जा रही है. थोड़ी समस्‍या है, जब वो हो जाएगी, तब मेरठ में कूड़े से सोना बनेगा.'

अखिलेश यादव ने ली चुटकी 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'कूड़े से सोना बनाने' की मशीन लगाने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, उप्र के दुग्ध मंत्री जी से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाकर दुध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें, फिर ‘कूड़े से सोना बनाने की मशीन' की बात करें.
उन्होंने कहा, लगता है भाजपा में दूर की फेंकने का ‘कम्पटीशन' चल रहा है. शायद मंत्री जी का तात्पर्य ये है कि भाजपाई भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब वो कूड़े के ठेकों से भी सोना ख़रीदने भर का कमीशन निकाल लेने की योजना पर कार्य कर रहे हैं. 

मंत्री धर्मपाल सिंह की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने लिखा, बेईमानी के लिए इतने शालीन तरीके से बात कहने के लिए उनको और उनके मुखिया दोनों को साधुवाद! संपूर्ण उत्तर प्रदेश आपके ऐसे विचार सुनकर धन्य हुआ.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement