यूपी में कन्याओं को मिलेगी सिंदूरदानी, CM योगी के फैसले का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी शादी में ‘सिंदूरदानी’ दिए जाने के फैसले को सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा कि सिंदूर का विषय बहुत ही भावनात्मक है. सिंदूर की भावना और उसके महत्व के लिए एक महिला जीवनभर तपस्या, पूजा और व्रत रखती है और वह अपने सुहाग की रक्षा की कामना करती है. जिस तरह से आतंकियों ने ‘सिंदूर’ को उजाड़ने का काम किया है, उससे पूरे हिंदुस्तान में पीड़ा देखने को मिली और इस घटना ने सिंदूर के प्रति श्रद्धा रखने वाली महिलाओं को आहत किया.

Author
29 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:25 AM )
यूपी में कन्याओं को मिलेगी सिंदूरदानी, CM योगी के फैसले का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया स्वागत

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह’ योजना के तहत लड़कियों को उपहार के तौर पर 'सिंदूरदानी' देने का फैसला किया है. राज्य सरकार के इस फैसले का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां ‘सिंदूरदानी’ शादी में बहुत महत्व रखती है.

कन्याओं को मिलेगी 'सिंदूरदानी'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना का अभिनंदन करने के लिए हम सभी सामूहिक विवाह स्थल पर ‘सिंदूरदानी’ का उपहार देंगे. वैसे भी ‘सिंदूरदानी’ विवाह में बहुत महत्व रखती है. हम इसे हर वैवाहिक स्थल पर पहुंचाने का काम करेंगे."

ब्रजेश पाठक ने बताया स्वागत योग्य कदम

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी शादी में ‘सिंदूरदानी’ दिए जाने के फैसले को सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा, ‘सिंदूर’ का विषय बहुत ही भावनात्मक है. सिंदूर की भावना और उसके महत्व के लिए एक महिला जीवनभर तपस्या, पूजा और व्रत रखती है और वह अपने सुहाग की रक्षा की कामना करती है. जिस तरह से आतंकियों ने ‘सिंदूर’ को उजाड़ने का काम किया है, उससे पूरे हिंदुस्तान में पीड़ा देखने को मिली और इस घटना ने सिंदूर के प्रति श्रद्धा रखने वाली महिलाओं को आहत किया."

सीएम योगी ने पिता के रूप में दिया आशीर्वाद

उन्होंने कहा, "सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह’ योजना के तहत जोड़ने का काम किया है. उन्होंने इस योजना के तहत राशि 51 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए की और विशेष रूप से ‘सिंदूरदानी’ देकर एक पिता के रूप में आशीर्वाद देने का काम किया है, ताकि वह अपनी सिंदूर की रक्षा करती रहें."

एनडीए सरकार के पूरे हुए 11 साल

केंद्र में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल में वो कर दिखाया है, जो पिछले 110 साल में नहीं हुआ. उनका काम क्रांतिकारी रहा है. सीमा सुरक्षा से लेकर आंतरिक सुरक्षा तक और बुनियादी ढांचे के विस्तार से लेकर पूरे देश को कॉरिडोर के जरिए जोड़ना, रेल और हवाई संपर्क बढ़ाना और परिवहन को आसान बनाना, ये सब पीएम मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है."

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश सरकार के ‘सिंदूरदानी’ वाले निर्णय पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, "सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसमें सभी जातियों और समुदायों के लोग अपनी शादियों को पंजीकृत कर सकते हैं. सरकार इन शादियों का आयोजन करती है और विभिन्न विभागों के समन्वय से सब कुछ व्यवस्थित करती है. ऐसे मामलों का राजनीतिकरण करना और उन पर धार्मिक दृष्टिकोण से बयानबाजी करना समाजवादी पार्टी के चरित्र को दर्शाता है, जो हमेशा अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए जाति और धर्म आधारित राजनीति में लिप्त रही है. हालांकि, अब प्रदेश की जनता उनके (सपा) चरित्र को समझ चुकी है."

यह भी पढ़ें

केंद्र में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, "मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हम 7 से 20 जून तक 'संकल्प से सिद्धि' अभियान चलाएंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के पिछले 11 साल के लेखा-जोखा को जनता के सामने रखेंगे."

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें