Advertisement

Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, लूट के 7.5 लाख रुपये बरामद

गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. टीलामोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में पकड़ लिया और उनके कब्जे से अवैध हथियार, नकदी और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की.

गाजियाबाद पुलिस ने दो वांछित बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. थाना टीलामोड़ इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में दबोचा और उनके कब्जे से अवैध हथियार, नकदी और एक स्कार्पियो कार बरामद की.

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में एक स्टाम्प विक्रेता से साढ़े 7 लाख रुपये की लूट हुई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उस लूट में शामिल बदमाश फर्रूखनगर रोड की ओर एक काली स्कार्पियो से मेरठ भागने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर पीपल तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया गया.

पुलिस ने टीलामोड़ की ओर से आ रही काली स्कार्पियो को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि चालक ने वाहन को तेज रफ्तार में राजपुर की ओर मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया. पीछा करने पर स्कार्पियो चालक ने जंगल की ओर गाड़ी मोड़ दी, जहां आगे रास्ता बंद होने के चलते गाड़ी रोकनी पड़ी. दो युवक गाड़ी से उतरकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे. आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और मौके पर ही दबोच लिए गए.

बागपत के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

पूछताछ में उनकी पहचान अंकित पुत्र राजू और कार्तिक पुत्र संजय के रूप में हुई. दोनों आरोपी बागपत जिले के थाना खेकड़ा इलाके के रहने वाले हैं.

बदमाशों से एक पिस्टल, एक तमंचा ,स्कार्पियो और लूट के साढ़े 7 लाख रुपये बरामद

पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, स्कार्पियो कार और लूट के साढ़े 7 लाख रुपये बरामद किए. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 10 जून 2025 को ऑक्सी होम सोसाइटी के सामने स्टाम्प विक्रेता से लूटपाट की. फिलहाल दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. साथ ही अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE