नन्ही वाची को मिल गया पसंद के स्कूल में एडमिशन, क्यूट अंदाज में CM योगी से बात करने का वीडियो हुआ था वायरल

मुख्यमंत्री और वाची के बीच मजेदार बातचीत रही थी. जनता दर्शन में वाशी ने सीएम से स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद की गुहार लगाई. सीएम ने उससे बातचीत की और पूछा कि वह किस स्कूल में जाना चाहती है और किस क्लास में दाखिला लेना चाहती है. बाद में उन्होंने अधिकारियों को बच्ची का उसके मनपसंद स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश दिए थे.

Author
24 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:49 PM )
नन्ही वाची को मिल गया पसंद के स्कूल में एडमिशन, क्यूट अंदाज में CM योगी से बात करने का वीडियो हुआ था वायरल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'जनता दर्शन' में गुहार लगाने वाली मुरादाबाद की मासूम बच्ची वाची का आखिरकार स्कूल में दाखिला हो गया है. इससे वाची खुश है और उसके माता-पिता भी संतुष्ट हैं. वाची का फिलहाल मुरादाबाद के सीएल गुप्ता स्कूल में नर्सरी में एडमिशन हुआ है.

CM योगी ने सुनी मासूम बच्ची वाची की फरियाद

योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के सीएम बने हैं, तब से वह अक्सर 'जनता दर्शन' का आयोजन करके लोगों की शिकायतें सुनते रहे हैं और उनका समाधान करते रहे हैं. इसी तरह सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' लगाया था. यहां मासूम वाची अपनी फरियाद लेकर गई थी.

सीएम के साथ वायरल हुआ वाची का प्यारा वीडियो 

मुख्यमंत्री और वाची के बीच मजेदार बातचीत रही थी. जनता दर्शन में वाशी ने सीएम से स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद की गुहार लगाई. सीएम ने उससे बातचीत की और पूछा कि वह किस स्कूल में जाना चाहती है और किस क्लास में दाखिला लेना चाहती है. बाद में उन्होंने अधिकारियों को बच्ची का उसके मनपसंद स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश दिए थे.

CM योगी के आदेश पर सीएल गुप्ता स्कूल में हुआ वाची का एडमिशन

वाची के पिता अमित बताते हैं कि उनकी बेटी को आरटीई के तहत स्कूल में दाखिला मिला था. मुरादाबाद के नामी सीएल गुप्ता स्कूल में उसका दाखिला होना था, लेकिन स्कूल पहुंचने पर कागज ले लिए गए और वापस भेज दिया गया.

अभिभावक अमित ने कहा, "स्कूल प्रशासन ने जांच की बात की थी और लगातार दाखिले को टालते रहे. इसको लेकर जिले के अधिकारियों के पास जाकर गुहार लगाई थी. वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद लखनऊ जाकर सचिवालय में गुहार लगाई. बाद में मुख्यमंत्री के 'जनता दर्शन' में गए."

यह भी पढ़ें

अमित ने कहा, "मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया था और अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे. सीएम योगी के आदेश के बाद मुरादाबाद के सीएल गुप्ता स्कूल में वाची का एडमिशन हो गया है." वाची की मां प्राची ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें