Advertisement

झारखंड के साहिबगंज में खतरनाक स्तर तक बढ़ा गंगा का जलस्तर, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

झारखंड के साहिबगंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर चला गया है. जिला प्रशासन ने इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया है. सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की गई है कि वे दियारा क्षेत्र खाली कर दें, नाव में क्षमता से अधिक सवारी न भरें, बाढ़ के पानी में रील्स बनाना बंद करें और बच्चों को नदी के पास जाने से रोकें

Created By: केशव झा
20 Jul, 2025
( Updated: 20 Jul, 2025
04:39 PM )
झारखंड के साहिबगंज में खतरनाक स्तर तक बढ़ा गंगा का जलस्तर, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी का पानी चेतावनी स्तर को पार कर गया है. रविवार को पानी का स्तर 26.25 मीटर के चेतावनी निशान को पार कर 26.89 मीटर तक पहुंच गया है. सोमवार सुबह तक यह 27.25 मीटर तक जा सकता है, जो खतरे के निशान से ज्यादा होगा.

जिला प्रसासन ने जारी किया बाढ़ का अलर्ट

हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार दोपहर बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है. जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ ही दियारा और शहर के निचले इलाकों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. भरतिया कॉलोनी, रसुलपुर दहला नया टोला, बिजली घाट के सामने नया टोला, चानन और कबूतरखोपी जैसे क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है. दियारा क्षेत्र के लोग अपने सामान और मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं.

इन इलाकों में बाढ़ की आशंका प्रबल

गंगा नदी के ऊपरी इलाकों जैसे प्रयागराज, बक्सर, पटना, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में भी जलस्तर बढ़ने से साहिबगंज में बाढ़ की आशंका प्रबल हो गई है. इस खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

लोगों से की गई नदी के किनारे न जाने की अपील

उपायुक्त हेमंत सती ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वे दियारा क्षेत्र खाली कर दें, नाव में क्षमता से अधिक सवारी न भरें, बाढ़ के पानी में रील्स बनाना बंद करें और बच्चों को नदी के पास जाने से रोकें. डीसी ने गंगा किनारे जाकर जलस्तर का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य की तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

अलर्ट मोड में प्रशासन

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि बाढ़ की संभावना को देखते हुए नाव, जीवन रक्षक उपकरण, दवाइयां और एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली गई है. जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और गंगा के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहें.

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें