Advertisement

पुणे रेव पार्टी में पूर्व मंत्री के दामाद की गिरफ्तारी से हड़कंप, सीएम फडणवीस बोले - मीडिया से जानकारी मिली

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. मैं सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त था और मुझे अभी तक इसकी वास्तविक जानकारी नहीं मिली है'

28 Jul, 2025
( Updated: 28 Jul, 2025
11:50 AM )
पुणे रेव पार्टी में पूर्व मंत्री के दामाद की गिरफ्तारी से हड़कंप, सीएम फडणवीस बोले - मीडिया से जानकारी मिली

पुणे रेव पार्टी में महाराष्ट्र के एक बड़े नेता के दामाद को गिरफ्तार किए जाने पर राज्य की सियासत गरमा गई है. इस घटनाक्रम को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है.

पुणे रेव पार्टी पर बोले सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. मैं सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त था और मुझे अभी तक इसकी वास्तविक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है, जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुछ मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं."

रेव पार्टी में शामिल लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

पुणे रेव पार्टी पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, "रेव पार्टी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसने भी कानून तोड़ा है, उसे परिणाम भुगतने होंगे."

रोहित पवार ने पुणे में हुई कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित

एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने पुणे में हुई कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा, "एकनाथ खडसे पिछले चार-पांच दिनों से भाजपा के एक बड़े नेता के खिलाफ बोल रहे थे. रविवार सुबह जो कार्रवाई की गई है, ऐसा लगता है कि इसके पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है. मैं मांग करता हूं कि जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए."

पुणे में रेव पार्टी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

महाराष्ट्र के पुणे शहर की पुलिस ने रेव पार्टी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. पुणे में हुई इस रेव पार्टी में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी का रिश्तेदार भी शामिल है.

पुणे के आलिशान खराड़ी इलाके के एक अपार्टमेंट में रेव पार्टी चल रही थी. पुलिस की ओर से रविवार तड़के करीब 3:30 बजे कार्रवाई की गई. इस रेड में शराब, गांजा सहित कई नशीली सामग्री जब्त की गई थी.

यह भी पढ़ें

पुणे पुलिस ने आईएएनएस से बताया कि पुणे रेव पार्टी में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार भी गिरफ्तार किया गया है. उसे इस रेव पार्टी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें