पेट में छुपाकर 8.66 करोड़ की कोकीन ला रहा था विदेशी तस्कर, मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक विदेशी यात्री के पेट से 866 ग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी कीमत करीब ₹8.66 करोड़ है. यात्री को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है.

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CSMI), मुंबई पर कस्टम विभाग ने 24 और 25 मई 2025 को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान अधिकारियों ने एक विदेशी यात्री के पास से लगभग 866 ग्राम संदिग्ध कोकीन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8.66 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्पॉट प्रोफाइलिंग से हुआ खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार, 24 मई को फ्लाइट नंबर UR430 से मुंबई पहुंचे एक विदेशी नागरिक को कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर रोका. पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति का व्यवहार काफी घबराया हुआ और असहज नजर आया, जिससे अधिकारियों को शक हुआ.
मेडिकल जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
बाद में मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें पता चला कि यात्री ने कई पीले रंग की कैप्सूलनुमा गोलियां निगली हुई थीं. जब इन गोलियों को बाहर निकाला गया, तो उनके अंदर सफेद रंग का पाउडर मिला, जिसे प्राथमिक जांच में कोकीन माना जा रहा है.
28 मई को हुआ पंचनामा, NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तारी
ये सारा सामान 28 मई 2025 को चिकित्सकीय निगरानी में बाहर निकाला गया और पंचनामा के तहत रिकॉर्ड किया गया. जब्त की गई कोकीन की कुल मात्रा 866 ग्राम है और इसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग ₹8.66 करोड़ आंकी गई है.इस मामले में आरोपी को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें
सूत्रों के अनुसार, कस्टम विभाग और अन्य एजेंसियां ये भी पता लगाने में जुटी हैं कि ये नशीला पदार्थ कहां से लाया गया और इसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है.