Advertisement

पहले चोटी-बाल काटे, फिर नाक रगड़वाई... इटावा में कथावाचक के साथ मारपीट और बदसलूकी का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

उत्तर-प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां दादरपुर गांव में कुछ लोगों ने कथावाचक के साथ बदसलूकी की और उनका सिर मुंडवाया. उसके बाद लात-घूंसों, जूतों और चप्पलों से मारते हुए परीक्षित बनी महिला के पैर में नाक रगड़वाई. यह कथावाचक यादव जाति से थे, जो विवाद की मुख्य वजह रही.

यूपी के इटावा जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कथावाचकों के साथ मारपीट, अभद्रता और जबरन बाल काटने की शर्मनाक घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह पूरी घटना थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम दादरपुर की है, जहां 21 जून को एक भागवत कथा का आयोजन किया गया था, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ब्राह्मण बता कर इस कथा का आयोजन किया गया है. जबकि कथावाचक यादव जाति से हैं. इस विवाद ने जैसे ही तूल पकड़ा कथावाचकों के साथ मारपीट शुरू हो गई. उनके चोटी और बाल भी काट दिए गए और नाक रगड़वाकर उनसे माफी मंगवाई गई. 

क्या है पूरा मामला? 

बताया जा रहा है कि कथावाचक मुकुट मणि सिंह जो मूल रूप से इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र के जवाहरपुरा राजा का बाग के निवासी हैं. वह अपने सहयोगी संत सिंह यादव व श्याम कठेरिया के साथ मिलकर भागवत पाठ कराते हैं. इस बीच दादरपुर गांव निवासी पप्पू बाबा ने 21 से 27 जून तक भागवत कथा आयोजित कराई थी. जहां पहले दिन रात को भोजन करते समय पप्पू बाबा ने उनसे जाति पूछी, तो मुकुट मणि ने बताया कि वह यादव बिरादरी से हैं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दलित होने का आरोप लगाते हुए कथावाचक को अपमानित करना शुरू कर दिया. उसके बाद उनके साथ बदसलूकी की.

 

पीड़िता ने दिया बयान 

पीड़िता ने बताया कि पप्पू बाबा, अतुल, डीलर, मनीष और करीब 50 अन्य लोगों ने मिलकर उनके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनके साथी का भी सिर मुंडवाया. उन्हें लात-घूंसों, जूतों और चप्पलों से मारा उसके बाद परीक्षित बनी महिला के पैर में जबरन नाक रगड़वाई गई. इसके अलावा गांव की भीड़ के सामने बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के जूतों पर सिर रखकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया. वहीं वायरल वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि क्षेत्रवासी एक महिला के पैर छूने का दबाव बनाते दिख रहे हैं. 

 

4 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित कथावाचकों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इनमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों आशीष (21 वर्ष), उत्तम (19 वर्ष), प्रथम उर्फ मनु (24 वर्ष) और निक्की (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. निक्की पर कथावाचकों के बाल जबरन काटने का आरोप है. सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मामले पर इटावा के SSP एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →