Advertisement

दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, राहत और बचाव कार्य जारी

दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. जहां दमकल की 16 गाड़ियां आग बुझाने का कार्य कर रही हैं. खबरों के मुताबिक, यह आग शाम 7:30 बजे लगी है.

दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिणी के सेक्टर 5 में स्थित जिस फैक्ट्री में आग लगी है. वह केमिकल की बताई जा रही है. जहां आग लगी है, वह चार मंजिला इमारत थी. फैक्ट्री के पीछे वाला क्षेत्र खाली होने की वजह से आग ज्यादा दूर तक फैल गई. घटना की सूचना मिलती ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची. रात 11 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. इस फैक्ट्री में किसी की मौजूदगी की सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि 2-3 लोग घायल हैं.

रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में शाम 7 बजकर 25 मिनट पर भीषण आग लग गई. जहां आग की लपटें काफी दूर तक नजर आई. मौके पर 16 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. बताया जा रहा कि जहां पर आग लगी है. वहां पर प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता है. पीछे का क्षेत्र खुला होने की वजह से ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि आग की चपेट में आसपास के कई अन्य भवन भी आ सकते हैं, लेकिन फिलहाल आसपास सब सुरक्षित है. जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की इमारत की दीवारों को साइड से तोड़ते हुए उसमें छेद किया गया है, ताकि आग बुझाने के लिए पानी को अंदर की तरफ भेजा जा सके. 

डिविजनल फायर ऑफिसर ने घटना पर दी जानकारी 

दमकल की करीब 16 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का कार्य कर रही हैं. घटनास्थल पर मौजूद डिविजनल फायर ऑफिसर एके जायसवाल ने बताया है कि 'लोगों ने बताया है कि 2-3 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि, अधिकृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अभी हम दूसरे और तीसरे मंजिल पर नहीं जा सकते हैं. अंदर जाने के बाद ही पता चलेगा कि कोई हताहत हुआ है या नहीं.' 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →